अन्तर्जनपदीय पुलिस पुरुष एवं महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया गया शुभारम्भ
अन्तर्जनपदीय पुलिस पुरुष एवं महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया गया शुभारम्भ

बांदा। पुलिस लाइऩ बांदा में पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा 04 दिवसीय अन्तर्जनपदीय पुलिस पुरुष एवं महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया गया शुभारम्भ । प्रयागराज जोन के 08 जिलों की टीमें  प्रतियोगिता में कर रही हैं प्रतिभाग ।आज दिनांक 13 मई 2025  से पुलिस लाइन बांदा बैडमिंटन हॉल में 04 दिवसीय अन्तर्जनपदीय पुलिस पुरुष एवं महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ । प्रतियोगिता का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल द्वारा खिलाड़ियों से मान प्रणाम ग्रहण करते हुए किया गया । उनके द्वारा खिलाड़ियों से पूरी खेल भावना और उत्साह एवं अनुशासन के साथ प्रतियोगिता में शामिल होने की अपील की गई । 04 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रयागराज जोन के जनपद बांदा, महोबा, चित्रकूट, हमीरपुर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर तथा प्रतापगढ़ की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं । आज प्रतियोगिता उद्घाटन मैच चित्रकूट और कौशाम्बी के बीच खेला जा रहा है । प्रतियोगिता के शुभारम्भ के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज, क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन कृष्णकांत त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बांदा श्री वेदमणि मिश्र आदि उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ