फांसी लगा किया आत्म हत्या का प्रयास
फांसी लगा किया आत्म हत्या का प्रयास
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के देवीगंज मोहल्ले में मंगलवार की सुबह 40 वर्षीय युवक ने ग्रह कलह के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। 
जानकारी के अनुसार देवीगंज मोहल्ला निवासी सरजू प्रसाद का पुत्र रोशन सोनी ने ग्रह कलह के चलते मंगलवार की सुबह अपने कमरे में ही पंखे में रस्सी का फंदा डाल फांसी पर लटक गया। तभी परिजनो की नजर उस पर पड गयी और उसे तत्काल फांसी के फन्दे से छुडा घर वाले उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। 
-----------------------------------------------
युवक ने खाया जहर, मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के शान्तिनगर में मंगलवार की सुबह 28 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार शान्तिनगर मोहल्ला निवासी महेश का पुत्र पप्पू ने मंगलवार की सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष करते-करते पप्पू ने दम तोड दिया। वहीं सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
-----------------------------------------------
जमीनी विवाद को लेकर दंबग भाईयों ने पिता पुत्र को किया लहुलूहान
क्रासर- सुलह न करने पर दी जा रही है जान से मारने की धमकी
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के सरकी में जमीनी विवाद को लेकर दबंग भाईयों ने घर में घुसकर पिता पुत्र को लाठी डन्डा व धारदार हथियार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने दो दिन बाद पिता पुत्र का मेडिकल परीक्षण करवाया। 
जानकारी के अनुसार सरकी गांव निवासी स्व0 रामप्रसाद का पुत्र कृष्ण कुमार व उसके 28 वर्षीय पुत्र अरविन्द को जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही दबंग अमित कुमार तिवारी व अतुल तिवारी पुत्र देवनन्द तिवारी ने घर में घुसकर लाठी डन्डा व धारदार हथियार मारकर पिता पुत्र को घायल कर दिया तथा धमकी देते हुये चले गये। पीडित परिवार थाने पहुंचा जहां पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करने के बजाय उन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। दो दिन बाद पुलिस ने घायल पिता पुत्र का मेडिकल परीक्षण कराया। इलाज करा रहे घायल कृष्ण कुमार ने बताया देवनन्द तिवारी ने उसका व गांव की रहने वाली कमलेश कुमारी पत्नी हरिश्चन्द्र की जमीन में जबरन कब्जा कर लिया है। इसका जब उसने विरोध किया तो देवनन्द के दोनो पुत्र जो अपराधी प्रवत्ति के है जो घर में घुस गये और उन्हे घसीटकर बाहर लाकर लाठी डन्डा व कुल्हाडी मारकर घायल कर दिया साथ ही हमलावर समझौता न करने पर मुझे व मेरे पुत्र को जान से मारने की लगातार धमकी दे रहे है। अगर पुलिस ने मालले को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया तो किसी भी बडी घटना से इंकार नही किया जा सकता है।
-----------------------------------------------
मंदिर के पुजारी व सेवादार की ईट से कूचकर हत्या
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के बिलन्दा एनएच 2 पर स्थित हनुमान मंदिर के दो पुजारियों पर ईट पत्थरों से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें एक पुजारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं दूसरा खून से लथपथ मौके पर तडपत रहा। घटना की सूचना जैसे ही लगी तो हजारो की संख्या में लोग मंदिर पहुंचे गये वहीं सूचना पाते ही नवागंतुक पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजवा दिया। वहीं घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। हालत ठीक न होने पर चिकित्सकों लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। जिसकी लखनऊ में इलाज के दौरान मौत
जानकारी के अनुसार बिलन्दा गांव निवासी स्व0 शिवकुमार तिवारी का पुत्र कृष्ण गोविन्द तिवारी पिछले 30 वर्षो से बिलन्दा स्थित हनुमान मंदिर में पूजा पाठ करता था। बताते है कि साथ में अवधेश तिवारी ने उनके साथ पूजा पाठ करता था। बताते है कि बीती रात दोनो पुजारियों पर ईट पत्थर से ताबडतोड हमला कर गंभीर रूप घायल कर दिया। जिसमें कृष्ण गोविन्द तिवारी की मौके पर ही मौत हो गयी थी। जबकि अवधेश गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को विच्छेदन हेतु भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने बिलन्दा निवासी राजू पासवान को पूछतांछ के लिए हिरासत में लिया है। पोस्ट मार्टम हाउस में पुजारी कृष्ण गोविन्द बडे भाई हरगोविन्द तिवारी ने बताया कि राजू पासवान मंदिर में गांजा पीता था। जिस पर उसका भाई उसे मना किया करता था। इसी बात को लेकर राजू पासवान ने घटना को अंजाम दिया है। 
----------------------------------------------
झगड़ा कर रहे चाचा की बीच बचाव में ईंट से कुचलकर हत्या
- दिवंगत ई-रिक्शा चलाता था, दो भतीजे हत्थे चढ़े
फतेहपुर। गाजीपुर थाने के ककरइया गांव में सोमवार देर रात शराब के नशे में सगे भाई मदन लोधी व शेरा अपने बड़े भाई राजू लोधी से झगड़ा कर रहे थे। झगड़ा सुनकर पड़ोसी चाचा 42 वर्षीय लवकुश लोधी बीच बचाव करने पहुंचा तो मदन व शेरा ने चाचा लवकुश के सिर पर ईंट उठाकर कई प्रहार कर दिए। सिर फिट जाने से एंबुलेंस से चाचा को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकीय टीम ने लवकुश को मृत घोषित कर दिया। दिवंगत ई-रिक्शा चलाकर जीविकापार्जन करता था। खबर पाकर पहुंचे सीओ प्रगति यादव व एसओ प्रमोद मौर्य मौके पर पहुंचे। एसओ ने हत्यारोपित भतीजों मदन व शेरा लोधी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारोपित भतीजों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
-----------------------------------------------
टिप्पणियाँ