लूट का आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
बांदा। जनपद के गिरवा पुलिस के द्वारा अवैध तमंचे से फायर करने के बाद लूट की घटना को अंजाम देने वाले आयुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया कि अज्ञात अभियुक्तों द्वारा दिनांक 12 अप्रैल 2025 को थाना गिरवां क्षेत्र के बछेही मोड़ के पास फेरी लगाकर घर लौट रहे व्यापारी पिता-पुत्र से अवैध तमंचे से फायर कर लूट की घटना को दिया अंजाम दिया था। एक अभियुक्त को एसओजी व थाना गिरवां की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार। आपको बतादे कि दिनांक 12 अप्रैल 2025 को थाना गिरवां क्षेत्र के तिन्दुही के रहने वाले मिथलेश सोनी तथा उनका पुत्र पंकज सोनी जो कि गांव-गांव फेरी लगाकर सोने-चांदी के आभूषण की बिक्री करते हैं, फेरी लगा कर घर लौटते समय अज्ञात अभियुक्तों द्वारा बछेही मोड़ के पास लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । इस दौरान अभियुक्तों द्वारा तमंचे से फायर भी किया गया जिसमें पंकज सोनी घायल हो गये थे । पीड़ित के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर थाना गिरवा में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा अभियुक्त की पहचान व गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया था । 12 मई 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि गिरवां क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल में दो संदिग्ध व्यक्ति भ्रमण कर रहे हैं । सूचना पर एसओजी तथा थाना गिरवां पुलिस द्वारा मकरी पुलिया के पास सघन तलाशी एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर आ रहे 02 व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया जबकि दूसरा मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया । घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । गहन जांच में पाया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त आमिर खान दिनांक 12 अप्रैल 2025 को थाना गिरवां क्षेत्र में हुई लूट की घटना में शामिल था ।अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, लूटे गए आभूषण नकदी आदि बरामद किए गए हैं