नासा की वेबसाइट को हैकरों से बचाने वाले छात्र को पार्षद ने किया सम्मानित
नासा की वेबसाइट को हैकरों से बचाने वाले छात्र को पार्षद ने किया सम्मानित 


कानपुर नगर का नाम देश में ही नहीं विदेशों में भी ऊंचा करने वाले कक्षा 11 वीं के छात्र युवराज गुप्ता को वार्ड 65 नौबस्ता पश्चिम के पार्षद योगेन्द्र शर्मा के द्वारा घर पर जाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि इतनी कम उम्र में ही भारत का नाम बढ़ाने वाले युवराज गुप्ता जो कि उनके वार्ड के ही निवासी है। पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह कि बिना संसाधन के बावजूद भी छात्र युवराज के अपनी योग्यता को प्रदर्शित क्षेत्र नगर प्रदेश सहित भारत का डंका विदेशों में बजा दिया है। वहीं दूसरी ओर छात्र युवराज गुप्ता ने कहा कि विगत 3 वर्षों से वह ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं और अभी तक उनके द्वारा महाराष्ट्र उड़ीसा सरकार सहित कई प्रदेशों के पुलिस अधिकारियों को भी उन्होंने साइबर सुरक्षा के तहत जानकारियां साझा की है। नासा के द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है। पार्षद योगेन्द्र शर्मा से बातचीत में छात्र युवराज ने कहा कि वह अभी और आगे बढ़कर गूगल पर भी कार्य करना चाहते हैं। उनका उद्देश्य भारत के युवाओं को अत्यधिक संख्या में प्रशिक्षित करना है। तथा उन्हें साइबर सिक्योरिटी पर अधिक काम करना है। पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने छात्र युवराज गुप्ता को मिष्ठान खिलाकर पटका एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य रूप से अमित तिवारी विजय वर्मा राजेश शुक्ला विकास बाजपेई राजीव गुप्ता विकास मेहरोत्रा रोहित शर्मा विजय गुप्ता ऋतिक शर्मा सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र