*केशव पुर गांव में तीन साल से नहीं पहुंच रहा सप्लाई का पानी,हैंड पंपों का पानी दूषित,अधिकारी सिर्फ कागजो में कर रहे हैं दावे*
हुसैन गंज। भिटौरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सीर इब्राहीम के मजरे केशव पुर में जल जीवन मिशन योजना के तहत बनी टंकी का पानी तीन साल से नहीं मिल रहा है। 150 जल कनेक्शन धारक लगभग 630 आबादी को जल संकट का सामना करना पड रहा है। निजी हैंड पंप ही लोगों को सहारा दे रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में ग्राम पंचायत सीर इब्राहीम पुर जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण किया गया तथा सभी मजरों को इससे सम्बद्ध किया गया और पाइप लाइन के जरिए हर घर को पानी पहुंचाने की कवायत की गई कुछ दिनों तक केशव पुर में पानी गया लेकिन तीन वर्षों से पानी नहीं पहुंच रहा है। गांव के रोहित कुमार,मोहन लाल ने बताया कि तीन वर्ष हो गए टोटियों से सिर्फ सांय,सांय की आवाज आती है तथा अजीब तरह की गैस बदबू दार निकलती है। प्रेम कुमार, पप्पू, राम कुमारी का कहना है कि निजी हैंड पंपों के सहारे काम चल रहा है हैंड पंपों से निकलने वाला पानी भी दूषित है। इस बारे में कई बार जल निगम तथा मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत की गई जांच ब्लॉक स्तर पर आती है लेकिन कोई अधिकारी स्थलीय निरीक्षण नहीं करता बल्कि दफ्तर से ही सब कुछ दुरुस्त होने की आख्या लिख कर भेज देते हैं।
उधर इस समस्या पर जल निगम के अवर अभियंता पिंटू पटेल का कहना हैं बात बिलकुल सही है कि केशव पुर में सप्लाई का पानी नहीं जा रहा है गड़बड़ी कहां है इसकी जांच करके खामियों को दूर करके विभागीय उच्च अधिकारियों को अवगत करा करके सप्लाई का पानी उपलब्ध कराया जाएगा। उधर क्षेत्रीय विधायक उषा मौर्य से जब बात करने की कोशिश की गई तो फोन नहीं उठा।