संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील भवन पहुंचेगा गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक
संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील भवन पहुंचेगा गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक

उच्च अधिकारियों के समक्ष उठेगें ज्वलंत मुद्दे, निस्तारण की होगी पुरजोर मांग

शोपीस पानी की टंकी,बदहाल बिजली के जर्जर एचटी वायर,ओवर लोडिंग से ध्वस्त हो रही सड़क और सुजानपुर में तैनात लेखपाल की भ्रष्ट कार्यशैली पर उच्चस्तरीय जांच में दोष सिद्धि उपरांत भी अब  तक विभाग द्वारा कार्यवाही ना किए जानें सहित गम्भीर मुद्दों को उठाएगा संगठन

गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने दी जानकारी

तहसील में समाधान दिवस पर जिलाधिकारी समेत विभागीय उच्चाधिकारियों के समक्ष गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ संगठन की पदाधिकरीगण एक एक समस्या से कराएंगी अवगत

समस्या समाधान की होगी पुरजोर मांग,अन्यथा की स्थिति में अनिश्चितकाल विशाल धरना प्रदर्शन को संगठन होगा बाध्य: बोलीं अध्यक्ष हेमलता पटेल

 हर घर जल दावे की पोल खोलती जिम्मेदारों की उपेक्षा का शिकार पानी की टंकी, जनता त्रस्त जिम्मेदार मस्त

ठेकेदारो की विभाग में साठ गाठ के बल पर बड़ा बड़ा कार्य निपटा कर बारीक कामों को बीच में छोड़कर भागने से उत्पन्न हुई समस्या

फतेहपुर।गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष बहुआ ब्लॉक प्रधान संघ की अध्यक्ष तथा सुजानपुर की ग्राम प्रधान हेमलता पटेल द्वारा यह जानकारी दी गई की आगामी कल 3 मई को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर वो संगठन की पदाधिकारियों के साथ पहुंचेंगी और अत्यंत ज्वलंत गम्भीर जनसमस्याओं से संबंधित विभागीय अधिकारियों और जिलाधिकारी को ज्ञापन के साथ अवगत कराते हुए अतिशीघ्र निस्तारण की पुरजोर मांग करेंगी जिनमें प्रमुख समस्याएं इस प्रकार से होंगी - सुजानपुर ( बहुआ देहात ) में निर्माणाधीन पानी की टंकी जो ढाई वर्ष से अधिक का समय बीत जानें के बाद भी ठेकेदारों के भ्रष्टाचार, लापरवाही व विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण अब तक चालू नहीं हो सकी पूर्व में अवगत कराने के बाद भी कार्यवाही न होने से इस भयंकर गर्मी में ग्रामीण पानी की किल्लत महसूस कर रहे हैं तो क्या ये सिर्फ शोपीस ही बनाई गई है प्रधान हेमलता ने कहा की हर महीने कम से कम 15 से 20 हैंडपंप उनके द्वारा सुधराए जाते हैं वाटर लेवल नीचे होने के कारण गर्मियों में पानी की गम्भीर समस्या उत्पन्न होती है अतः यहां की पानी टंकी जल्द से जल्द शुरु करने के साथ ही जिले भर की इस पानी टंकी की समस्या पर संबंधित विभाग विशेष ध्यान दे व सरकार के हर घर जल दावे को साकार करे दावा सिर्फ खोखला साबित न हो।
संगठन की दूसरी समस्या बांदा टांडा मार्ग में जिन्दपुर टोल लगने व ओवर लोडिंग चेकिंग से बचने को सघन बहुआ गाजीपुर रोड में भारी ओवर लोडिंग ट्रक डंफरो के कारण ध्वस्त हो रही यह रोड तथा आए दिन हो रही दुर्घटनाओ पर लगाम लगाने हेतु इन भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित करने के संबंध में होगा अन्यथा की स्थिति में संगठन बहुआ गाजीपुर रोड में अनिश्चित काल धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा ऐसा अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा साथ ही संगठन की तीसरी मांग सुजानपुर में घरों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट कराने के बिजली विभाग के वादे अनुरूप समय सीमा से एक महीना अधिक गुजर जाने के बाद भी ग्रामवासी करंट की चपेट में आने के भय से गुजर रहे हैं अतः अब अतिशीघ्र ये लाईन घरों के ऊपर से पूर्णतः हटा कर शिफ्ट की जाए जिसे शुक्रवार को एसडीओ बहुआ को मौके में बुलवाकर निरीक्षण भी कराया गया हैं यहां बीती 12 अप्रैल को शादी का टेंट लगा रहे एक मजदूर की इन लटक रहे जर्जर 11 हजार लाइन के तार के संपर्क में आ जानें से झुलस कर जान जा चुकी है अतः शीघ्र निदान की मांग की जायेगी 
संगठन की चौथी मांग सुजानपुर में तैनात लेखपाल धर्मवीर की भ्रष्ट कार्यशैली, आर आर सी सेंटर तथा खेल मैदान में दबंगों द्वारा कब्जा करवाना तथा शासन को झूठी रिपोर्ट प्रेषित करना, गांव के विकास में लेखपाल द्वारा बाधा उत्पन्न कराने के संबंध में विभाग द्वारा उच्च स्तरीय जांच में लेखपाल की दोषसिद्धि होने के उपरांत भी अब तक कार्यवाही ना किए जाने के संबंध में अतिशीघ्र कार्यवाही तय कर ग्राम विकास में बाधा को समाप्त किए जानें की पुरजोर मांग उठाई जायेगी समस्या जल्द से जल्द निस्तारित न होने की दशा में संगठन पीड़ित जनसमुदाय के साथ सैकड़ों महिलाओं को साथ लेकर अनिश्चित काल विशाल धरने में बैठनेवी को बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र