अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में किया पैदल गश्त
बांदा। अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में की गई पैदल गश्त । मुख्य बाजारों, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर की गई सघन चेकिंग ।पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में आज दिनांक 06 मई 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त की गई । इस दौरान शहर के मुख्य बाजारों/मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त करते हुए लोगों में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ किया गया । साथ ही रेलवे स्टेशन पर जीआरपी टीम के साथ आने जाने वाले लोगों तथा यात्रियों से पूछताछ करते हुए विनम्रता के साथ चेकिंग की गई । रेलवे स्टेशन परिसर में लावारिस वस्तुओं, सामानों के साथ-साथ वाहन स्टैण्ड आदि पर चेकिंग की गई । इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात/लाइन कृष्णकान्त त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर बलराम सिंह, निरीक्षक यातायात संजय मिश्रा, महिला थानाध्यक्ष मोनी निषाद सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रही ।