ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को मजबूत करने के लिए हर प्रदेश पदाधिकारी करे अपने जिले में एकजुट होकर काम – एम एन सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की काशी में पहली बैठक रखने का उद्देश्य मात्र देवाधिदेव महादेव का आशीर्वाद प्राप्त करना, वर्ष में एक बार रखी जाएगी वाराणसी में बैठक – नागेश्वर सिंह प्रदेश सचिव
लखनऊ , वाराणसी / ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक कैंट स्थित एक होटल मे बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए तहसील स्तर पर जिला और प्रदेश के पदाधिकारी मिलकर काम करें। उन्होंने कहा कि जिस जिले में संगठन कमजोर है, वहां के लिए प्रदेश स्तर से जिला प्रभारी बनाए जाएंगे।
बैठक में संगठन के सदस्यता शुल्क के संबंध में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इसके अनुसार, संगठन शुल्क का 40% प्रदेश के पास, 40% जिले के पास, 10% मंडल के पास और 10% तहसील इकाई में विभक्त किया जाएगा । “पत्रकार कल्याण कोष” का अलग एक कोष होगा जिससे आपात स्थिति में पत्रकार परिवार की सहायता के लिए इकट्ठा किया जाएगा।
इस निर्णय पर सभी लोगों ने ध्वनि मत से अपनी सहमति व्यक्त की। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन की एक-एक गतिविधि पर नजर रखना आवश्यक है, ताकि संगठन के उद्देश्य और लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इस अवसर पर प्रदेश से आए हुए सभी पदाधिकारी और सदस्य गण को जिला इकाई व सदर तहसील इकाई की ओर से अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों के सूत्रधार प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह ने कहा कि एसोसिएशन की एक बैठक अथवा कार्यक्रम वाराणसी में जिला इकाई द्वारा अवश्य आयोजित किया जाना चाहिए ताकि अध्यात्मिक उर्जा की इस पावन भूमि से एसोसिएशन की निरन्तर प्रगति होती रहे। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी , उपाध्यक्ष कैप्टन वीरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष रामनरेश सिंह चौहान ,महासचिव संजय द्विवेदी, कृष्ण गोपाल गुप्ता, रामनरेश पाल, प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह कोषाध्यक्ष छोटेलाल चौधरी ,ऑडिटर हौसला प्रसाद, संगठन मंत्री संजय कुमार भाटिया, कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र सिंह, प्रदीप राय, रामसुंदर यादव, एडवोकेट सुधाकर मिश्रा, रोहित मिश्रा, मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, वाराणसी जिला अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, अनुराग जायसवाल, सदर तहसील अध्यक्ष विजय शंकर चौबे, सत्य प्रकाश चतुर्वेदी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।