एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना संचालित
एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना संचालित


फतेहपुर।उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि जनपद के पराम्परागत उद्योगों आयरन फैब्रीकेशन वर्क्स) की विभिन्न विधाओं में कार्यरत व्यक्तियों के समग्र विकास हेतु "एक जनपद एक उत्पाद" प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना संचालित की गयी है। इस योजनान्तर्गत निर्धारित किये गये उद्देश्यों की पूर्ति हेतु जनपद अन्तर्गत चिन्हित किये गये उत्पादों के निर्माण की विधा में विशिष्ट प्रशिक्षण दिलाते हुये उनके उत्पाद में गुणवत्ता में सुधार कराया जाना है। इस हेतु आयरन फैब्रिकेशन वर्क्स उत्पाद से जुड़े अकुशल कारीगरों को शासनादेश में निहित प्राविधानों के अनुसार 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने के साथ उन्हें विभाग द्वारा निर्धारित दर मानदेय एवं टूलकिट भी प्रदान किया जायेगा।

1. प्रशिक्षार्थी की आयु 18 वर्ष से कम न हो।

2. प्रशिक्षार्थी जनपद का मूल निवासी हो।

3. शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं है।

4. आवेदक किसी योजनान्तर्गत उत्पाद से सम्बन्धित टूलकिट का लाभ विगत तीन वर्षों में प्राप्त न किया हो।

5. आवेदक के परिवार का कोई एक सदस्य ही लाभ प्राप्त कर सकता है।

इच्छुक आवेदक अपने आवेदन पत्र को स्वयं / किसी भी साइबर कैफे/जनसेवा केन्द्र से https//diupmsme.upsdc.gov.in आनलाइन दिनांक 30.06.2025 तक कर सकते हैं। यदि किसी आवेदक को आनलाइन करने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई आ रही हो तो वे किसी भी कार्य दिवस में  कार्यालय के सहायक प्रबन्धक  रणविजय सिंह के मोबाइल नम्बर 9670069161 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ