ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के रसूलाबाद रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आ जाने से 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं मृतक के परिजनो की शिनाख्त पर पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कराया। 
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भोजपुर टेक्सारी बुजुर्ग गांव निवासी गुलाब सिंह का पुत्र विमल सिंह रसूलाबाद रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी। वहीं मृतक की जेब से मिले आईडी के अनुसार पुलिस ने परिजनो को सूचना दे दी। घटना स्थल आये घर वालो ने मृतक की शिनाख्त किया। जिस पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
----------------------------------------------
बहन से लडने के बाद खाया जहर
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चुरियानी ईट भट्ठा में गुरूवार की सुबह बहन से लडने के बाद 18 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी इद्रीश अपने पूरे परिवार सहित चुरियानी स्थित ईट भट्ठा में काम करता है। बताते है कि गुरूवार की सुबह इद्रीश की पुत्री वाहिदा व उसकी बहन के बीच घरेलू काम करने को लेकर कहा सुनी हो गयी। जिससे क्षुब्ध होकर वाहिदा ने जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजन उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया। 
-----------------------------------------------
छिपकली के काटने से महिला की हालत बिगडी
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम बसौनीपुर में गुरूवार की दोपहर 30 वर्षीय युवती को घरेलू काम करते समय छिपकली ने काट लिया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
जानकारी के अनुसार बसौनीपुर गांव निवासी दलजीत की पत्नी गुड्न गुरूवार दोपहर घरेलू कार्य कर रही थी। इसी दौरान उसे छिपकली ने काट लिया कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजनो ने उसे तत्काल उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------
अनियंत्रित बाइक गिरी मासूम घायल
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लकडी मथैयापुर के समीप गुरूवार की सुबह साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से चार वर्षीय मासूम बच्चा घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 
जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के जमोरा गांव निवासी मोहसिन का पुत्र रेहान गुरूवार की सुबह अपने मामू शमसाद व मामी के साथ बाइक से ननिहाल हुसैनगंज थाने के मकनपुर गांव आ रहे थे। जैसे ही यह लोग लकडी मथैयापुर के पास पहुंचे तभी अचानक सामने से साइकिल सवार आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर बाइक गिर गयी। जिससे मासूम बच्चा घायल हो गया और उसका एक पैर टूट गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 
-----------------------------------------------
टिप्पणियाँ