जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चकबन्दी कार्यों की हुई समीक्षा बैठक
बांदा। जिलाधिकारी जे.रीभा की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने चकबन्दी अधिकारियों एवं सहायक चकबन्दी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन 40 गाॅवों में चकबन्दी का कार्य किया जा रहा है, उसमें धारा-9, पडताल का कार्य एवं कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रतिदिन चकबन्दी लेखपालों एवं कर्मियों के द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए चकबन्दी कार्य में तेजी लायें। उन्होंने ग्रामवार चकबन्दी के कार्यों की समीक्षा करते हुए हटेटी पुरवा में धारा-9 के पश्चात प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई का कार्य शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम लोहरा में धारा-20 का कार्य पूर्ण करते हुए अगले माह तक प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने चकबन्दी अधिकारियों को निर्देश दिये कि चकबन्दी कार्य में गाॅवों के भूमि विवाद, चकरोड एवं भूमि सम्बन्धी पैमाइश आदि के विवाद समाप्त करते हुए चकबन्दी कार्यों को पूर्ण करायें। उन्होंने पडताल एवं कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाये जाने के निर्देश चकबन्दी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिये।