आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मध्य विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया जागरूकता अभियान
फतेहपुर।इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत 2025 अभियान के अंतर्गत 300 दिवसीय सघन टीबी अभियान,चिकनपॉक्स बचाव महाभियान,हीट वेव बचाव,जल संरक्षण जागरूकता अभियान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मध्य चलाया गया।डॉ अनुराग द्वारा खम्भापुर वार्ड,देवीगंज वार्ड, इसाईनकापुवा वार्ड,झाऊपुर वार्ड,अंदौली वार्ड,बक्सपुर वार्ड,राधा नगर वार्ड की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बताया गया कि भारत में सबसे अधिक टीबी रोगी हैं,टीबी आमतौर से फेफड़ों में होती है व शरीर के अन्य अंगों में भी फैल सकती है।सभी बच्चों को टीबी के प्रमुख लक्षण व किन किन लोगों को टीबी होने की अधिक संभावना होती है बताया गया।साथ ही यह भी बताया कि यदि किसी व्यक्ति को टीबी के लक्षण हैं और उन्हें टीबी अस्पताल भेजते हैं तो यदि जांच के उपरांत टीबी निकलती है तो उत्साहवर्धन के रूप में 500 रुपये भी सरकार द्वारा दिये जाते हैं,साथ ही हीट वेव से बचाव हेतु दोपहर में निकलने से बचने,सिर में कपड़ा या टोपी लगाने,पानी खूब पीने तथा खाली पेट न रहने की सलाह दी।डॉ अनुराग द्वारा सभी 35 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व उनके बच्चों को चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की गई।साथ ही सभी को जल संरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक इस आशय से दिया गया ताकि अपने वार्ड के सभी नागरिकों को जल संरक्षण हेतु जागरूक करें।अंत में सभी को टीबी मुक्त भारत के लिये योगदान देने हेतु शपथ भी दिलाई गई।सभी कार्यकत्रियां टीबी हारेगा देश जीतेगा के नारे लगा रही थी।
इस अवसर पर देवीगंज सुपरवाइजर मधु गुप्ता, ज्वालागंज सुपरवाइजर विनोदिनी सिंह,ललिता सचान, माया देवी,रेखा देवी,शुचि सहित प्रमुख सहयोगी चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।