नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के दो आरोपी गिरफ्तार
बांदा। जनपद के थाना नरैनी पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 03.05.2025 को थाना नरैनी पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि दिनांक 02 मई 2025 को थाना नरैनी क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा थाना नरैनी पर सूचना दी कि उनकी नाबालिग लड़की के साथ ग्राम मोतियारी के रहने वाले 02 व्यक्तियों द्वारा दिनांक 27 अप्रैल 2025 को सामूहिक दुष्कर्म किया गया । सूचना पर तत्काल थाना नरैनी पर नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई । इसी क्रम में दिनांक 03 मई 2025 को थाना नरैनी पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को थाना नरैनी क्षेत्र के ग्राम मोतियारी मोड़ अतर्रा रोड से गिरफ्तार किया गया ।