गोवंशों के भरण पोषण व्यय अनुश्रवण मूल्यांकन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न
गोवंशों के भरण पोषण व्यय अनुश्रवण मूल्यांकन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न


फतेहपुर।जनपद में स्थायी/अस्थायी गौ-आश्रय स्थलों के निर्माणाधीन एवं संरक्षित गौवंशो के भरण-पोषण, सहभागिता के उचित प्रबंधन पर व्यय अनुश्रवण, मूल्यांकन के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी  रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ संपन्न हुई। उन्होंने जनपद में संचालित गौआश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंशो के भरण पोषण की व्यवस्था यथा- हरा चारा, भूषा, दाना, शुद्ध पेय जल आदि की उपलब्धता की समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश देते  हुए कहा भरण पोषण की उपलब्धता बनाए रखे। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में जो पशुचर की जमीन सम्बद्ध की गई है, जिसमें हरे चारे की बुआई शेष रह गई है यदि समतलीकरण योग्य है तो समतलीकरण कराते हुए हरे चारे की बुआई कराई जाय। उन्होंने कहा कि पशुचर की जमीन में अवैध कब्जा है तो संबंधित उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्दर खाली कराए साथ इसका विशेष ध्यान रखें कि पुनः कब्जा न होने पाए। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में गर्मी से बचाव के लिए संरक्षित गौवंशो के लिए जरूरत के हिसाब से शेड लगाया जाय । जिन नगर पंचायतों में कान्हा गौशाला नहीं है कि सूची उपलब्ध कराए। निर्माणाधीन गौशालाओं का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाय। जनपद में संचालित बायो गैस प्लांट क्षमता के सापेक्ष कितना उत्पादन हो रहा है कि रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश संबंधित को दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार खागा, पीड़ी डीआरडीए, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ