रानी अहिल्याबाई होलकर की पुण्यतिथि पर विद्यार्थियों ने दी श्रद्धांजलि*
*रानी अहिल्याबाई होलकर की पुण्यतिथि पर विद्यार्थियों ने दी श्रद्धांजलि*
👉 *स्काउट गाइडों ने राहगीरों को पिलाया शरबत*

👉 *सर्वोदय इंटर कॉलेज में गोष्ठी, रंगोली प्रतियोगिता व सेवा कार्यों का हुआ आयोजन*

*असोथर/फतेहपुर* । सर्वोदय इंटर कॉलेज असोथर में शनिवार को महान समाजसेविका और न्यायप्रिय शासिका रानी अहिल्याबाई होलकर की पुण्यतिथि पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गोष्ठी, रंगोली प्रतियोगिता और राहगीरों को शरबत वितरण जैसे सेवा कार्य किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य संतोष सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई, जबकि संचालन शिक्षक संजय सिंह ने किया। गोष्ठी में छात्र-छात्राओं ने अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके न्यायप्रिय शासन, सामाजिक योगदान और धार्मिक सहिष्णुता पर विचार प्रस्तुत किए। छात्रा कोमल, मुकेश और भारती ने उनके प्रेरणादायी जीवन पर प्रकाश डाला।
प्रधानाचार्य संतोष सिंह चौहान ने कहा, “रानी अहिल्याबाई होलकर नारी नेतृत्व, सेवा भावना और न्याय के प्रतीक के रूप में जानी जाती हैं। उनका जीवन आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत है।”
सेवा कार्यों से बढ़ा सहयोग का भाव
गर्मी के मौसम को देखते हुए विद्यालय के स्काउट-गाइड दल द्वारा राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया गया। इस सेवा कार्य में छात्र कोमल, मुकेश, भारती सहित अन्य स्काउट-गाइड सक्रिय रहे।
वहीं छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में रानी होलकर के जीवन प्रसंगों को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त किया गया, जिसे सभी ने सराहा।
इस अवसर पर शिक्षक अजय सिंह, मनीष सिंह, गणेश चौरसिया, महेन्द्र विश्वकर्मा व श्रीकांत पटेल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की उत्साही भागीदारी देखी गई।
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र