संतुष्टी न मिलने पर भाई ने डीएम से मिल दोबारा करवाया पोस्ट मार्टम
संतुष्टी न मिलने पर भाई ने डीएम से मिल दोबारा करवाया पोस्ट मार्टम 

फतेहपुर। दो दिन पूर्व 28 वर्षीय युवक का पोस्ट मार्टम होने के बाद संतुष्टी न होने पर भाई ने जिलाधिकारी से मिल दोबारा पोस्ट मार्टम कराने का आग्रह किया जिस पर शुक्रवार की दोपहर एसीएमओ की निगरानी में पांच डाक्टर की पैनल टीम ने दोबारा पोस्ट मार्टम किया। बताते चले कि थरियांव थाना क्षेत्र के सुबेदार का पुरवा निवासी रामभवन यादव का पुत्र पुत्तन यादव की कुछ लोगो ने मारपीट कर हत्या करने के बाद शव को बबूल के पेड से लटका दिया था। जिसका 28 मई को आधुनिक चीरघर में पुलिस द्वारा पोस्ट मार्टम कराया गया था। उधर मृतक का भाई सोनू यादव संतुष्टी न मिलने पर उसने पुनः गुरूवार को जिलाधिकारी से मिल दोबारा भाई का पोस्ट मार्टम कराने का प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को लगभग 12 बजे एसीएमओ की निगरानी में पांच डाक्टर की पैनल टीम ने वीडीओ ग्राफी के साथ दोबारा मृतक पुत्तन का पोस्ट मार्टम किया गया। अब पोस्ट मार्टम रिर्पोट के बाद ही आगे की सच्चाई का कारण ज्ञात हो सकेगा। हालाकि पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक का भाई सोनू यादव ने बताया कि उसे संतुष्टी नही थी। क्योकि उसके भाई की हत्या को आत्म हत्या दिखाया गया। जबकि शरीर में कई जगह चोटो के निशान थे। आंखो में तेजाब डाला गया था और गुप्तांग में चोट के निशान थे और अब यह कहा जा रहा है कि उसके शरीर में कोई चोट निशान नहीं थे। स्वयं आत्म हत्या अब देखना है कि पांच डाक्टरों की पैनल टीम ने दोबारा से पुत्तन यादव के शव का दोबारा पोस्ट मार्टम किया है। उनकी रिर्पोट क्या उजागर करती है। मृतक के भाई सोनू यादव ने सभासद विवेक यादव, गुड्डू, शनिल, निरंजन एवं हिमान्शू के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। हालाकि पुलिस ने अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की है।
-----------------------------------------------
चिकित्सक व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जच्चा बच्चा की मौत

फतेहपुर। गाजीपुर सीएचसी में में शुक्रवार को प्रसव के लिए आई महिला की दोपहर तबियत खराब हो जाने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां चिकित्सक ने जच्चा बच्चा को मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के पति ने सीएचसी में मौजूद चिकित्सक व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। 
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पखरौली गांव निवासी कमलेश 26 वर्षीय पत्नी भावना देवी 9 माह की गर्भवती थी। सुबह परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे जहां तैनात कर्मचारियों ने अपना फर्ज अदाई करते हुये बेड पर लेटा दिया और अपने-अपने कामो में लग गये घन्टा बिना किसी इलाज के पडी भावना की तबियत बिगडने लगी तब कहीं वहां मौजूद चिकित्सक व कर्मचारियों ने उसे देखना शुरू कर दिया। तब तक देर हो चुकी थी गंभीर हालत को भांपते हुये सीएचसी के कर्मचारी व डाक्टर ने उसे महिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिस पर परिजन उसे लेकर महिला लेबर रूम लेकर पहुंचे इससे पहले ही भावना ने दम तोड दिया। उधर मृतका का पति कमलेश के अनुसार सीएचसी में तैनात नर्स नेहा व अन्य कर्मचारी वहां सिर्फ मोबाइल पर ही लगे रहे एक दो बार उसने कहा भी यह जवाब मिल की अभी टाईम है नहीं है बाद में देख लिया जायेगा। मृतका के पति ने आरोप लगाया कि वहां के स्टाफ की लापरवाही के चलते ही उसकी पत्नी भावना व उसके गर्भ में पल रहे नवजात शिशु की मौत हो गयी। जिसने अभी बाहर की दुनिया देखी नहीं।
-----------------------------------------------
युवक ने किया जान देने का प्रयास
फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम छोटी संझिया में शुक्रवार की सुबह घरेलू कलह के चलते 30 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 
जानकारी के अनुसार छोटी संझिया गांव निवासी गुलजारी का पुत्र राजू ने शुक्रवार की सुबह घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजनो ने उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया।
टिप्पणियाँ