रील बनाते समय किशोर तालाब में डूबा
गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर
बिंदकी फतेहपुर।रील बनाते समय अचानक एक किशोर तालाब में डूब गया अन्य साथियों ने किसी तरह प्रयास करके उसे तालाब के बाहर निकाला मामले की सूचना परिजनों को दी जिस पर गंभीर हालत में किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने किशोर की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जाफराबाद गांव के समीप सोमवार को दिन में करीब 1:00 बजे रील बनाते समय एक किशोर अयान उम्र लगभग 15 वर्ष पुत्र बड़कू उर्फ ताज मोहम्मद निवासी ग्राम खिदिरपुर कोतवाली जनपद फतेहपुर तालाब में डूब गया। उसके साथियों ने जल्दी से तालाब के बाहर निकाला। मामले की जानकारी किशोर के परिजनों को दिया। गंभीर हालत में किशोर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने किशोर की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि कई बच्चे तालाब में अक्सर नहाते समय दिल बनाते थे। इसी क्रम में सोमवार को दिन में करीब 1:00 बजे नहाते समय रील बनाने के चक्कर में किशोर तालाब में डूब गया। इसके बाद हड़कंप मच गया।