नीव खोदते समय छत गिरी महिला की मौत, चार घायल
नीव खोदते समय छत गिरी महिला की मौत, चार घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई रोड स्थित उपभोक्ता फोरम के बगल में नींव खोदते समय अचनाक छत गिर जाने से महिला मजदूर सहित चार मजदूर मलबे में दब गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। 
जानकारी के अनुसार आईटीई रोड स्थित उपभोक्ता फोरम के बगल में नीव खोदी जा रही थी। तभी अचानक छत भरभरा कर ढह गयी। जिसके मलबे के नीचे रामदयाल का 40 वर्षीय पुत्र चुन्ना निवासी चांदपुर थाना राधानगर स्व0 छेद्दू का 60 वर्षीय पुत्र रामसेवक निवासी करसवां थाना मलवां, अनीता पत्नी अमर 35 निवासी गढीवा कोतवाली, शशि पत्नी सुरेश 42 निवासी गढीवा एवं झगडू का 37 वर्षीय पुत्र संजय निवासी मलांव थाना थरियाव दब गये। तभी आस पास के लोगो ने जल्दी जल्दी मलबा हटाया और 108 माध्यम से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचा। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने महिला मजदूर शशि को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद जहां मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुये जिला चिकित्सालय के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया। 
----------------------------------------------
डीटी इंजेक्शन लगते ही चार छात्राए हुई बेहोस
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम सेनीपुर स्थित पटेल सेवा धर्म इण्टर कालेज में शुक्रवार की दोपहर डिप्टेरिया टीटी का इन्जेक्शन लगते ही चार छात्राए बेहोश हो गयी। जिन्हे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर पटेल सेवा धर्म इण्टर कालेज में एएनएम नीलम पटेल द्वारा हाई स्कूल छात्राओं को डिप्टेरिया टीटी का इन्जेक्शन लगा रही थी। तभी कुछ देर बाद साफिया पुत्र अहमद रजा 17, अनामिका पुत्री रामराज मौर्या निवासी सेमरहटा रामप्यारी पुत्री सुखराज 17 अलीना पुत्री सरफराज 16 को अचनाक चक्कर आने के साथ-साथ शरीर में उलझन पैदा हो गयी और एक के बाद एक चारो छात्राए बेहोश हो गयी। ऐसा होते ही देख कालेज में हडकम मच गया। तभी सूचना पर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने छात्राओ को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने सभी छात्राओं की हालत में सुधार बताया। 
-----------------------------------------------
सडक हादसे में घायल युवक की मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के संवत रोड में तीन दिन पूर्व सडक हादसे में घायल 22 वर्षीय युवक की उपचार दौरान मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कसमापुर मजरे करमोन गांव निवासी चन्द्रसेन लोधी का पुत्र अमित कुमार लोधी का तीन दिन पूर्व संवत रोड में अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए परिजन सदर अस्पताल लाये। जहां घर वाले रेफर कराकर कहीं और इलाज कराने ले गये। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
----------------------------------------------
बदमाशो ने तमंचे के बल पर युवक से लूटे नगदी व मोबाइल
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के बांदा सागर बाईपास कटका मोड के समीप गुरूवार की रात दो बाईक में सवार पांच बदमाशो ने तमंचे के बल पर बाइक सवार से पांच हजार रूपये मोबाइल व गाडी की चाभी लूटकर फरार हो गये। वहीं पीडित के पिता ने थाने में तहरीर दिया तो पुलिस ने अपने ही मनमुताबिक तहरीर लिखवाकर मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। 
जानकारी के गाजपीर थाना क्षेत्र के शाह निवासी सत्यप्रकाश त्रिवेदी का पुत्र अमन कुमार त्रिवेदी रात लगभग 9 बजे रिश्तेदारी से बाइक द्वारा घर वापस जा रहा था। जब वह कटका मोड के समीप पहुंचा तभी दो बाइको में सवार पांच बदमाश आये। तथा तमंचे के बल पर अमन की जेब में रखा पांच हजार रूपये मोबाइल एवं बाइक की चाभी लूटकर धमकी देते हुये फरार हो गये। किसी तरह से वह अपने घर पहुंचा और परिजनो को आप बीती बताई जिस पर पिता सत्यप्रकाश थाने पहुंच पुत्र के साथ हुई लूट की तहरीर पुलिस को दी तो पुलिस ने जबरन अपने ही मन मुताबिक लूट को घटना को न दिखाकर मामूली मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। इसका विरोध जब सत्यप्रकाश ने किया तो उल्टा उसे ही गाजी गलौज करते हुये धमकाकर भगा दिया। 
-----------------------------------------------
सडक हादसो में दो घायल
फतेहपुर। जनपद अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत हुये सडक हादसो के दौरान दो लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के बलईपुर गांव निवासी ब्रजेन्द्र प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था। जब वह खागा कोतवाली क्षेत्र के अर्न्तगत एनएच 2 में पहुंचा तभी डीसीएम ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह घालय हो गया। इसी प्रकार ललौली थाना क्षेत्र के कोर्राकनक गांव निवासी ननका प्रजापति का 23 वर्षीय पुत्र सहदेव बाइक से कस्बा जा रहा था। जैसे ही वह गांव के बाहर निकला तभी सामने से आ रही विक्रम से भिडन्त हो गयी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। 
-----------------------------------------------
टिप्पणियाँ