नौबस्ता रोड को लेकर अब आर पार की लड़ाई होगी
नौबस्ता रोड पर ही की गई प्रेस वार्ता में मंगलवार से सत्याग्रह चलाने हेतु घोषणा की गई
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल वा बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने जिला प्रशासन को नौबस्ता रोड के नवीनीकरण के लिए सोमवार तक का समय दिया है
सत्याग्रह को यादव महासभा के प्रदेश संयोजक राजेश चौधरी ने भी अपना समर्थन देने की घोषणा की
फतेहपुर। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल, बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय,यादव महासभा के राजेश चौधरी,वरिष्ठ व्यापारी नेता गगन अग्रवाल ने कहा कि मंगलवार से सत्याग्रह चलाया जाएगा,सत्याग्रह में दूसरे दिन से सभी समाजिक संगठनों,किसान यूनियन, अधिवक्ता संघ,सहित सभी का समर्थन मांगा जाएगा, जो भविष्य में सत्याग्रह को जनांदोलन का रूप भी दिया जाएगा,जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
आगामी 27 मई दिन मंगलवार को हनुमान मंदिर से एक जुलूस निकाल कर नौबस्ता रोड पारी मेडिकल के पास सत्याग्रह के तहत क्रमिक अनशन की शुरुआत होगी, जिसमें पहले दिन शिवचंद्र शुक्ल,प्रवीण पाण्डेय,राजेश चौधरी,गगन अग्रवाल बैठेंगे।
इस दौरान प्रमुख रूप से व्यापार मंडल खागा अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,महामंत्री अतुल साहू, वरिष्ठ व्यापारी नेता गगन अग्रवाल,मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल,वरिष्ठ समाजसेवी धर्मेंद्र दीक्षित,रामप्रसाद विश्वकर्मा, कौशल प्रताप मौर्य,भंवर यादव,नफीस अहमद,दिनेश सिंह, मन्ना यादव,ऋषि त्रिवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।