एसबीएस कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी मलवां में हुआ फेयरवेल पार्टी का आयोजन*
*एसबीएस कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी मलवां में हुआ फेयरवेल पार्टी का आयोजन*

मलवां स्थित एसबीएस कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें डीफार्मा  व बीफार्मा फाइनल ईयर के स्टूडेंटस को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ विदा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य फार्मेसी व अन्य स्टाफ द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित करके किया गया।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि व प्राचार्य डाॅ. गुलज़ार आलम सर ने अपने संबोधन में कहा कि फार्मेसी एक सदाबहार नोबेल प्रोफेशन है जिसमें फार्मासिस्ट रिसर्च में खतरनाक बीमारियों के खिलाफ नई-नई दवाइयों की खोज करके तथा दवा देने के साथ-साथ मानसिक मजबूती देकर मरीजों का हौसला बढ़ाता है और इस देश की प्रगति में अहम योगदान भी देता है।

 एडमिशन सेल व स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन हेड शोभित गुप्ता ने कहा सफल व्यक्ति के साथ साथ मूल्यवान व्यक्ति बनने का प्रयास करें। विद्यार्थियों को हर कठिनाई, समस्याओं की तरफ सकारात्मक रवैया अपनाकर आगे बढऩा चाहिए ताकि उनको सफलता हासिल हो। 

एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.श्रेया सिंह मैंम ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कालेज टाइम हर विद्यार्थी के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है ।

जूनियर स्टूडेंटस ने अपने सीनियर के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने अपने सीनियर्स को उनके व्यक्तित्व के अनुसार टाइटल भी दिए। मिस्टर एंड मिस फेयरवेल प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही जिसमें अधिकतर छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।  डीफार्मा से शैलेष को मिस्टर फेयरवेल व आरती को मिस फेयरवेल घोषित किया गया तथा बीफार्मा से कुलदीप को मिस्टर फेयरवेल व अंशिका को मिस फेयरवेल चुना गया . 

इस दौरान डॉ.ताहा काजमी , डॉ.अनुराधा सिंह ,आरती गौतम ,आराधना तिवारी ,उत्कर्ष सिंह ,आदेशमणिबाजपेयी ,राहुल गुप्ता ,राज वैभव , गोविन्द कुमार , संदीप शंकर ,अनुभूति मिश्रा , आशुतोष सिंह ,श्रेया गुप्ता , शिवम् गुप्ता ,निखिल श्रीवास्तव  ,सोनम श्रीवास्तव , कुलदीप कुमार, अभिषेक कुमार, वैशाली पटेल और शिवानी देवी ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
टिप्पणियाँ