यूपी में इस बार नौतपा में गर्मी कम, मानसून जल्द आ सकता है
न्यूज। पूरे देश में आज से नौतपा शुरू हो रहा है, लेकिन यूपी में इस बार तेज गर्मी नहीं रहेगी। अरब सागर में बने चक्रवात 'शक्ति' की वजह से नम हवाएं तेज हो गई हैं, जिससे नौतपा में बारिश, आंधी और ओले पड़ने की संभावना है। इससे दिन का तापमान 40 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा, जबकि आमतौर पर नौतपा में पारा 45 डिग्री तक जाता है। मौसम विभाग के मुताबिक 30-31 मई को देशभर में बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। यूपी के पूर्वी हिस्से में भी तेज बारिश और हवाओं की संभावना है। मानसून इस बार 20 जून के आसपास यूपी में पहुंच सकता है, जो सामान्य से 3-4 दिन पहले होगा। लखनऊ में शनिवार को तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम रहा।