बीते दिनों पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा किए गए थे बृहद स्तर के तबादले
नए थाना अध्यक्ष व चौकी इंचार्ज आने के उपरांत भी नहीं थम रहा जनपद में ताश के पत्तों का खेल
प्रशासन की नाक के नीचे फिर सजने लगी बृहद स्तर पर जुएं की फड़
फतेहपुर। बीते दिनों पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कई थाना व चौकी इंचार्ज को संतोषजनक कार्य न करने की वजह से वृहद स्तर पर तबादले कर कड़ा रुख इख्तियार करते हुए जनपद से अपराध, जुआ तथा सट्टा खत्म करने के लिए आदेशित किया था किंतु जनपद फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के असनी चौकी अंतर्गत बीते लंबे समय से धड़ल्ले से ताश के पत्तों का खेल चल रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकार द्वारा की गई कार्यवाही से काफी दिनों तक ताश के पत्तों के खेल में अंकुश लग गया था किंतु नए थाना अध्यक्ष के आने के उपरांत भी पुनः बृहद स्तर पर पत्तों का खेल गंगा कटरी के किनारे शुरू हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जुएं के खेल को खिलाने के लिए बड़े पैमाने पर जनपद रायबरेली तथा फतेहपुर के माफियाओं की मिली भगत से खेल सक्रियता से जारी है। आपको बताते चलें बीते कई अरसे से बराबर खबर चलाने के बावजूद थाना हुसैनगंज की पुलिस व असनी चौकी की पुलिस निष्क्रिय नजर आई है। इसी का खामयाजा है कि जूवाडीयों द्वारा निरंतर दिन प्रतिदिन लाखों का खेल खिलाया जाता है। खेल खिलाने वाले माफियाओं द्वारा खिलाड़ियों के आने-जाने हेतु हर तरह की सुविधा मुहैया कराई गई हैं। जैसे की असनी चौकी के समीप चार पहिया वाहन से आने वाले खिलाड़ियों को पहले से तैनात गुर्गों द्वारा मोटरसाइकिल से गंतव्य तक पहुंचाना, हुसैनगंज चौराहे के समीप से ई रिक्शा द्वारा खिलाड़ियों को पहुंचाना, रायबरेली जनपद के डलमऊ क्षेत्र से आने वाले खिलाड़ियों को जमुरावा के रास्ते होते हुए गंतव्य तक पहुंचने के लिए ई रिक्शा तथा मोटरसाइकिलों का प्रयोग करना इसके अतिरिक्त माफिया गंगा गौड़ तथा उनके साथियों द्वारा गंगा नदी के किनारे दो स्टीमर बोर्ड का प्रबंध किया गया है। जिससे कि यदि जुआ खेलते समय पुलिस या अन्य किसी के आने की सूचना मिलती है तो तुरंत ही चंदन गौड़ ,अनिल गौड़ तथा कल्लू के द्वारा खिलाड़ियों को स्टीमर द्वारा गंगा नदी पार कराकर जनपद रायबरेली की सीमा तक पहुंचा दिया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार इन स्टीमर बोर्ड द्वारा अन्य अवैध कार्य भी किए जाते हैं। हालांकि जनपद फतेहपुर तथा जनपद रायबरेली की पुलिस को इस विषय में सारी जानकारी होने के बावजूद भी जुएं के खेल में अंकुश नहीं लग पा रहा हैं। आधारपुर (ओझापुर गाँव) में तैनात गुर्गों द्वारा पुलिस के आने की तत्काल सूचना दे दी जाती है जिससे सारे जूवाडीयों को गंगा नदी पार कराकर रायबरेली सीमा पर भेज दिया जाता है। पुलिस की निष्क्रियता का ही कारण है कि आज जनपद में न सिर्फ हुसैनगंज थाना क्षेत्र बल्कि सदर कोतवाली के आवास विकास, तथा तमाम जगहों पर ताश के पत्तों का खेल धड़ल्ले से खिलाया जाता है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा थाना प्रभारी तथा चौकी इंचार्ज का तबादला सिर्फ इस वजह से ही किया गया था कि जुए के खेल सहित अन्य आपराधिक कार्यों को खत्म किया जा सके। किन्तु हुसैनगंज थाना क्षेत्र में जुआं अब और भी बृहद स्तर पर रामन गांव के समीप गंगा नदी किनारे शुरू हो गया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक को अंकुश लगाना होगा।