चोरी के आरोपी को थाना कालिंजर पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ किया गिरफ्तार
बांदा। जनपद के थाना कालिंजर पुलिस द्वारा सोलर पम्प मोटर, केबिल व स्टार्टर चोरी करने वाले वांछित अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ किया गया गिरफ्तार। थाना कालिंजर क्षेत्र के कटरा निवासी एक महिला प्रीति पत्नी धर्मेन्द्र द्वारा थाना कालिंजर पर सूचना दी कि दिनांक 17 अप्रैल 2025 को उसके खेत में लगे सोलर पम्प मोटर, केबिल व स्टार्टर चोरी करने के सम्बन्ध में सूचना दी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना कालिंजर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा थे । इसी क्रम में आज दिनांक 25 मई 2025 को थाना कालिंजर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को ग्राम सौता से गिरफ्तार कर लिया गया । तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस तथा चोरी के सामानों की बिक्री से प्राप्त रुपये बरामद हुए है ।