बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों का लोक भवन लखनऊ में मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों का लोक भवन लखनऊ में मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ 

संजीव प्रसारण को अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने सुना देखा


फतेहपुर।मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार, योगी आदित्यनाथ  के कर कमलों से बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों का शुभारंभ/लोकार्पण लोकभवन लखनऊ से किया गया, का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में  प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री, इलेक्ट्रॉनिक तथा सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ0प्र0 सरकार अजीत सिंह पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष  अभय प्रताप सिंह, विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान,  विधायक जहानाबाद  राजेन्द्र सिंह पटेल,  विधायक अयाह शाह  विकास गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष  मुखलाल पाल, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक  अनूप सिंह की उपस्थिति में देखा व सुना गया।
उक्त के क्रम में जनपद में  प्रभारी मंत्री द्वारा  सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग में अमूलचूल परिवर्तन किया गया है, विद्यालयों में कायाकल्प के साथ पठन–पाठन का गुणवत्तापूर्ण ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्माण करे, क्योंकि शिक्षा के माध्यम से हो समाज वो राष्ट्र का विकास संभव है, जब आप अच्छा कार्य करेंगे तो छात्र/छात्राएं आपके स्कूल के साथ ही प्रदेश वो राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे/करेंगी। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में बेसिक शिक्षा विभाग में इतना कार्य नहीं हुआ है जितना कि मा0 प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग की नींव मजबूत हुई है, अभिनव प्रयास कर नए–नए कार्यक्रम/कौशल से बच्चों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार किए जा रहे है, जो सराहनीय  है। बच्चों को जूता, मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी, ड्रेस आदि के लिए रु0 1200 की धनराशि प्रति छात्र की दर से डीबीटी के माध्यम से जनपद में 161878 छात्र/छात्राओं के अभिभावकों के खाते में आज मुख्यमंत्री  द्वारा भेजी गई है। शिक्षक अभिभावकों को इस राशि का सदुपयोग बच्चों के शिक्षा के लिए करे, के लिए प्रेरित करे। राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जनपद के समस्त विकास खंड, ब्लॉक संसाधन केन्द्रों में आईसीटी लैब की स्थापना की गई है। जनपद के 236 कंपोजिट/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वर्ष 2022–23 में स्थापना की गई थी, साथ ही वर्ष 2023–24–25 में 255 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की जानी है, वर्ष 2022–23 में 14 बीआरसी में आईसीटी लैब की स्थापना की गई है, वर्ष 2024–25 में 79 विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना की जानी है, साथ है 12 पीएम विद्यालयों में आईसीटी लैब स्थापित की जानी है। सत्र 2023–24 में 1843 विद्यालयों हेतु 3534 टेबलेट का वितरण किया जा चुका है। 411 विद्यालयों हेतु 670 टैबलेटों का आज वितरित किया गया।
प्रभारी मंत्री व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने निपुण आंकलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रधानाध्यापकों/शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिसमें विकास खंड अमौली के ग्राम बेहटा खुर्द के प्राथमिक विद्यालय, ब्लॉक असोथर के प्राथमिक विद्यालय ललौली–I, ब्लॉक ऐराया के प्राथमिक विद्यालय मणिपुर, ब्लॉक बहुआ के प्राथमिक विद्यालय अयाह शाह II, ब्लॉक भिटौरा के कंपोजिट विद्यालय पडरी , ब्लॉक धाता के प्राथमिक विद्यालय डेंडासाईं, ब्लॉक देवमई के प्राथमिक विद्यालय पधारा–I, ब्लॉक हसवा के प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर, ब्लॉक हथगाम के प्राथमिक विद्यालय कासिमपुर ब्लॉक मलवा के प्राथमिक विद्यालय रेवाड़ी, ब्लॉक खजुहा के प्राथमिक विद्यालय गाढ़ीजार, ब्लॉक विजयीपुर के कंपोजिट विद्यालय के ब्योंटी, ब्लॉक तेलियानी के प्राथमिक विद्यालय वाहिदपुर रहे।
स्मार्ट क्लास का उपयोग कर बेहतर शिक्षण कार्य करने वाले ब्लॉक अमौली के कंपोजिट विद्यालय अमौली, ब्लॉक असोथर के उच्च प्राथमिक विद्यालय महाखेड़ा, ब्लॉक ऐराया के उच्च प्राथमिक विद्यालय भैरवाकलां, ब्लॉक बहुआ के कंपोजिट विद्यालय पखरौली, ब्लॉक भिटौरा के कंपोजिट विद्यालय महोई, ब्लॉक धाता के कंपोजिट विद्यालय बसवा, ब्लॉक देवमई के कंपोजिट विद्यालय सराय महमूदपुर, ब्लॉक हंसवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय दनियालपुर, ब्लॉक हथगाम के कंपोजिट विद्यालय चक शाह फिरोज, ब्लॉक मलवा के कंपोजिट विद्यालय अमौरा, ब्लॉक खजुहा के उच्च प्राथमिक विद्यालय अजमतपुर, ब्लॉक तेलियानी के कंपोजिट विद्यालय बक़ंधा एवं प्राथमिक विद्यालय मुचूवापुर , ब्लॉक विजयीपुर के कंपोजिट विद्यालय सुजानीपुर के प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक/अनुदेशक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार समर कैंप में अच्छा कार्य करने वाले ब्लॉक अमौली के कंपोजिट विद्यालय देवरी बुजुर्ग, ब्लॉक असोथर के कंपोजिट विद्यालय कीर्तिखेड़ा, ब्लॉक ऐराया के उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐलई, ब्लॉक बहुआ के कंपोजिट विद्यालय खटौली , ब्लॉक भिटौरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय लालीपुर, ब्लॉक धाता के उच्च प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ, ब्लॉक देवमई के कंपोजिट विद्यालय जहानाबाद, ब्लॉक हंसवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़नपुर, ब्लॉक हथगाम के उच्च प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर, ब्लॉक खजुहा के कंपोजिट विद्यालय शहबाजपुर, ब्लॉक विजयीपुर के कंपोजिट विद्यालय चक बबुल्लापुर, ब्लॉक तेलियानी के उच्च प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकीपुर, नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय महात्मा गांधी स्कूल फतेहपुर, ब्लॉक मलवा के कंपोजिट विद्यालय चक्की के अनुदेशक/ शिक्षा मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 
प्रभारी मंत्री एवं  जनप्रतिनिधियों को जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मोमेंटो,पौधा देकर सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, शिक्षक/अनुदेशक/शिक्षा मित्रों सहित  जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ