संदिग्ध परिस्थितियों युवक ने फांसी लगा दी जान
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पमरौली में संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय युवक ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार पमरौली गांव निवासी रामराज का पुत्र उमेश ने रविवार की देर शाम घर में उस वक्त फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जब घर के सभी लोग खेतो पर काम करने चले गये थे। घर वाले जब वापस लौट कर आये और फांसी पर लटका उमेश का देखते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
-----------------------------------------------
यमुना में डूबने से बालक की मौत
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम दरियाबाद में रविवार की दोपहर मां व गांव की महिलाओं के साथ यमुना नहाने गये 8 वर्षीय बालक गहरे पानी में चले जाने से डूब कर मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार दरियाबाद निवासी राजबाबू का पुत्र अमन निषाद अपनी मां ममता व गांव की कुछ महिलाओं के साथ यमुना नदी नहाने गया था। नहाते समय अचानक वह गहरे पानी में चला गया। जिससे वह डूब गया यह देख लोगो में अफरा तफरी मच गयी। बालक को बचाने के लिए कई लोगो ने यमुना में छलांग लगा दी। काफी देर बाद बालक को बाहर निकाला गया। जब उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
----------------------------------------------
ट्रेन से कटकर युवक की मौत
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के ग्राम अर्न्तगत जयराम नगर में ट्रेन की चपेट में आ जाने से 45 वर्षीय अधेड की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के डीघ गांव निवासी रामनाथ का पुत्र राजू रविवार की सुबह घर से निकल गया था। देर शाम पुलिस द्वारा परिजनो को सूचना दी गयी की राजू नामक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है। सूचना पर पुत्र अंगद ने घटना स्थल पहुंच पिता की शिनाख्त किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
----------------------------------------------
जहर खा महिला ने की आत्म हत्या
-मृतका के भाई ने ससुराली जनो पर लगाया मार डालने का आरोप
फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के ग्राम चिरई में संदिग्ध परिस्थितियों 25 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी इलाज दौरान मौत हो गयी। वहीं मृतका के भाई ने ससुराली जनो पर दहेज की मांग एंव मारने पीटने तथा जबरन जहर खिलाकर मार डालने का आरोप लगाया। पुलिस ने मृतका के परिजनो की तहरीर पर ससुर देवर को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम कसरांव गांव निवासी राजकुमार ने अपनी पुत्री संगीता की शादी 6 मई 2023 में बब्बू सिंह का पुत्र रामचन्द्र के साथ की थी। दो दिन पूर्व संदिग्ध अवस्था में संगीता ने जहर खा लिया था। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। पोस्ट मार्टम हाउस में मृतका का भाई कमलेश ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराली दहेज की मांग को लेकर प्रताडित करते थे। मांग पूरी न होने पर चार मई को ससुरालीजनो ने उसकी बहन को मारापीटा और जबरन खिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी।
----------------------------------------------
पुलिस ने अज्ञात शव किया बरामद
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के अर्न्तगत कैचीमोड पर ग्रामीणो की सूचना पर पुलिस ने सोमवार की सुबह रोड किनारे से अज्ञात युवक का शव बरामद करते हुये पोस्ट मार्टम हाउस में उसकी पहचान करने में जुट गयी है। शिनाख्त न हो पाने पर 72 घन्टे बाद पुलिस पोस्ट मार्टम करायेगी।
-----------------------------------------------
सडक हादसे में नानी नाती समेत तीन घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत हुये सडक हादसो के दौरान नानी नाती सहित तीन लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना क्षेत्र के कठरिया गांव निवासी डल्लू की 58 वर्षीय पत्नी रामसखी अपने 18 वर्षीय नाती वंश पुत्र कुशलपाल सिंह यादव के साथ बाइक से अपने पुत्र के हाथ में लगे प्लास्टर को कटवाने के लिए शहर आ रही थी। जैसे ही बाइक सदर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तान नगर एनएच 2 में पहुंची उसी समय अचानक बाइक का अगला पहिया फट जाने से अनियंत्रित होकर बाइक गिर गयी। जिससे नानी नाती घायल हो गये। इसी प्रकार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के मलकनपुर गांव निवासी रामसिंह का 27 वर्षीय पुत्र ब्रजेश बाइक से खागा कस्बा जा रहा था। तभी कोतवाली क्षेत्र के नक्सारा गांव के पास ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे वह पूरी तरह घायल हो गयी। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
--------------------------------------------
प्रेम प्रसंग में युवक का पेड़ पर लटका मिला शव, हत्या का आरोप
फतेहपुर। थानाक्षेत्र के कौंडर गांव में एक प्रेम प्रसंग ने दिल दहला देने वाला मोड़ ले लिया। जब 23 वर्षीय नूरहसन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फकीर शाह बाबा की मजार के पास नीम के पेड़ पर लटका मिला। यह घटना आत्महत्या है, ऑनर किलिंग, या फिर एक सुनियोजित हत्या? इस सवाल ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।
नूरहसन का गांव की ही एक युवती के साथ प्रेम संबंध था। दोनों ने भागकर निकाह करने की योजना बनाई थी। लेकिन इस प्रेम कहानी का अंत दुखद रहा। मृतक नूरहसन की मां मोमिना के अनुसार शनिवार को युवती उनके घर आई थी। जिसे लेकर दोनों परिवारों में तनाव पैदा हुआ। युवती के परिजनों ने नूरहसन की पिटाई की, और मां की डांट के बाद वह गहरे अवसाद में चला गया। रविवार की दोपहर उसका शव मजार के पास चादर के फंदे से लटका मिला। मां मोमिना ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके बेटे की हत्या आसिम, कासिम, शारीफ, और एक अन्य रिश्तेदार ने की और शव को फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का रूप दिया। दूसरी ओर असोथर थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जुटी है।