कुत्तों के हमले से मरे राष्ट्रीय पक्षी मोर का बजरंग सेना कार्यकर्ताओं ने किया अंतिम संस्कार
फतेहपुर। भिटौरा ब्लॉक के रारा गांव में कुत्तों के हमले से राष्ट्रीय पक्षी मोर का देहांत हो गया जिसकी सूचना बजरंग सेना परिवार को हुई तो बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर चंदन सिंह राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पीआरबी 112 को सूचना देकर मौके पर वन विभाग को बुलाया और रात्रि होने के कारण राष्ट्रीय पक्षी मोर का अंतिम संस्कार न होने पर वन विभाग को सुपुर्द किया और वन विभाग को देर से आने पर बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष ने फटकार भी लगाई और कहा कि आपकी शिकायत जिलाधिकारी से की जाएगी आप लोग बहुत ही लापरवाही करते हैं क्योंकि बजरंग सेना टीम को ऐसी सेवा में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है जैसे कि बंदर को लेकर के उन्होंने यह बात कही कि आप लोग बंदर की सेवा में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं और पूरी जिम्मेदारी नहीं निभाते इसकी शिकायत करने को बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष ने जिला अधिकारी से करने की बात कही जिसमें मुख्य रूप से बजरंग सेना जिला अध्यक्ष ठाकुर चंदन सिंह राणा नगर कार्यकर्ता शिवम श्रीवास्तव एवं तमाम ग्रामीण कार्यकर्ता उपस्थित रहे।