चार अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार लगभग 35 किलो अवैध सूखा गांजा बरामद
चार अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार लगभग 35 किलो अवैध सूखा गांजा बरामद 

बांदा। जनपद के थाना मटौंध पुलिस टीम द्वारा 04 अन्तर्राज्यीय अवैध गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 35 किलो 800 ग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद किया गया है। अभियुक्तों द्वारा उड़ीसा से बिहार व मध्य प्रदेश के रास्ते अवैध गांजे की खेप लाई जाती थी । बांदा और आसपास के जनपदों में अवैध गांजे की बिक्री की जाती थी । पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा जनपद बांदा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन ईगल” के क्रम में थाना मटौंध पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय अवैध गांजा तस्करों को खैरार रेलवे क्रासिंग के पास से किया गया गिरफ्तार । गौरतलब हो कि दिनांक 06.06.2025 रात्रि को थाना मटौंध पुलिस गश्त व संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग पर थी। चेकिंग के दौरान रेलवे खैरार जंक्शन क्रासिंग के पास से 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तों के कब्जे से 35 किलो 800 ग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ है । अभियुक्त उड़ीसा से बिहार व मध्य प्रदेश के रास्ते से अवैध सूखे गांजे की खेप लाते थे तथा बांदा और आसपास के जनपदों में इसकी बिक्री करते थे । 04 अभियुक्त, सोना रतन राणा  पुत्र नाटो राणा  निवासी बालखम्भा  थाना तरभा जनपद सोनपुर(उडीसा), शिवप्रसाद राणा पुत्र जागेश्वर राणा निवासी मेंडा थाना तरभा जनपद सोनपुर(उडीसा) ।विशेषण राणा पुत्र लेहरू राणा निवासी बडमुंडा थाना तरभा जनपद सोनपुर(उडीसा) ।अलखराम कुशवाहा पुत्र रघुवीर ककुशवाहा निवासी परछट थाना मौदहा जनपद हमीरपुर, को गिरफ्तार किया गया है। तथा पुलिस द्वारा पूंछताछ करते हुए जानकारी की जा रही है कि अभियुक्तों के द्वारा किसके माध्यम से गांजे की खरीद/बिक्री की जाती थी, जानकारी होने पर इन सभी के खिलाफ भी विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
टिप्पणियाँ