इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पीजी प्रवेश परीक्षा आज से, छह राज्यों के 42 केंद्रों में होगी
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पीजी प्रवेश परीक्षा आज से, छह राज्यों के 42 केंद्रों में होगी

न्यूज।इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) एवं संघटक महाविद्यालयों में परास्नातक (पीजी) के 61 विषयों की 7231 सीटों पर दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं 10 से 13 जून तक होंगी। पहले दिन मंगलवार को पीजीएटी-दो के विषयों की परीक्षा होगी।
10 जून को सुबह 9:30 से 11:40 बजे एवं अपराह्न 2 से 4:10 बजे तक पीजीएटी-दो के विषयों की प्रवेश परीक्षा होगी। परीक्षा का परिणाम इसी माह संभावित है। परीक्षा यूपी समेत छह राज्यों के 42 केंद्रों पर होगी।दिल्ली के अलावा प्रयागराज,लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी एवं बरेली में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में परीक्षा होगी। वहीं, भोपाल, कोलकाता, पटना और तिरुवनंतपुरम में केवल ऑनलाइन मोड में परीक्षा कराई जाएगी।
टिप्पणियाँ