सीमेंट व्यापारी ने डीसीपी से लगाई गुहार, भूमाफिया को बताया जान का दुश्मन
सीमेंट व्यापारी ने डीसीपी से लगाई गुहार, भूमाफिया को बताया जान का दुश्मन 

कानपुर।थाना बर्रा क्षेत्र के रहने वाले सीमेंट व्यापारी प्रदीप कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि क्षेत्र के ही रहने वाले दबंग कुछ समय से उन्हें मानसिक प्रताड़ना दे रहे है। उन्होंने कहा कि वह 25 वर्षो से बर्रा 7 मे गोल्डी सीमेंट ट्रेडर्स के नाम से दूकान चला रहे है जो की केडीए की भूमि पर दुकान संचालित कर रहे है और कई वर्षो से जी एस टी. व अन्य टेक्स दे रहे है जिसकी केडीए मे पत्राचार चल रहा है वही प्रदीप कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया की बर्रा के विष्णु कुमार यादव उमेश यादव सुरेश यादव व शिव यादव विवाद की स्थिति उत्पन्न कर रहे है और हर महीने 20 हजार रुपए जबरन जगह का किराया की मांग कर रहे है प्रदीप ने ज़ब इसका विरोध किया तो कहने लगे की जमीन हमारी है 20 हजार किराया दो नहीं तो अपने परिवार को सुरक्षित कर लो और गाली गलौज करने लगे प्रदीप कुमार ने जिसकी लिखित शिकायत डीसीपी साऊथ से की डीसीपी साऊथ ने जाँच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही।
टिप्पणियाँ