हुसैनगंज गैस गोदाम से चंदीपुर तक नहर संपर्क मार्ग की मांग की
हुसैनगंज फतेहपुर।भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने क्षेत्र के विकास के लिए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार से मुलाकात की और महर्षी भृगुधाम की तपोस्थली भिटौरा के पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने एवं बलखंडी घाट में पक्के घाट के निर्माण हेतु आग्रह किया। साथ ही क्षेत्र के आम जनमानस के लिए आवश्यक और महत्वपूर्ण हुसैनगंज,छिवलहा,कड़ा मार्ग( इंडियन गैस गोदाम)से वाया नहर होते हुए चंदीपुर लखनऊ संपर्क मार्ग तक निर्माण के लिए आग्रह किया ब्लॉक प्रमुख अमित अमित तिवारी ने बताया कि हमें पूर्ण विश्वास है। की माननीय मुख्य मंत्री इन आवश्यक मागों पर सकारात्मक विचार करेगी।अमित तिवारी ने बताया कि आगे भी क्षेत्र के विकास के लिए यथा संभव प्रयास करता रहुगा।