विभिन्न स्थानों पर काउंटर लगाकर पिलाया गया ठंडा मीठा शरबत
विभिन्न स्थानों पर काउंटर लगाकर पिलाया गया ठंडा मीठा शरबत 
---उमश भरी गर्मी में ठंडा मीठा शरबत पीकर लोगों ने महसूस किया राहत

बिंदकी फतेहपुर 


मंगलवार को नगर के विभिन्न स्थानों पर राजनैतिक अराजनीतिक तथा व्यापारियों ने मिलकर उमश भरी गर्मी में लोगों को ठंडा मीठा शरबत पिलाया जिसने भी ठंडा मीठा शरबत पिया उसको राहत मिली चेहरे में थोड़ा मुस्कान आई और बोले सदा सुखी रहो 
    मंगलवार को उमश भरी तेज गर्मी में राहगीर बेहाल हो रहे थे। जिसको देखते हुए नगर के विभिन्न स्थानों पर काउंटर लगाकर राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत पिलाया गया। नगर के ललौली रोड श्री राम जानकी मंदिर के पास विश्व हिंदू तथा बजरंग दल द्वारा लोगों को ठंडा मीठा शरबत पिलाया गया इस मौके पर जिला धर्म प्रसार प्रमुख नर्मदा सागर शुक्ला जिला धर्म प्रचार प्रमुख एसडी अवस्थी नगर अध्यक्ष राजेश सिंह गौतम नगर संयोजक विमलेश बाजपेई गौ रक्षा प्रमुख बजरंग दल अमित विश्वकर्मा खजुहा प्रखंड संयोजक बिनु पांडे अनिल सविता निर्मल मौर्य आदि लोगों उपस्थितरहे। नगर के ललौली चौराहे के समीप नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष राधा साहू के आवास के सामने भी काउंटर लगाकर लोगों को ठंडा मीठा शरबत पिलाया गया इस मौके पर अध्यक्ष पति राम कुमार साहू प्रतिनिधि काजू साहू सहित तमाम लोग मौजूद रहे। उधर कुंवरपुर रोड की आजाद नगर मोहल्ले में काउंटर लगाकर ठंडा मीठा शरबत पिलाया गया इस मौके पर सपा नेता संदीप गुप्ता पूर्व सभासद सौरभ गुप्ता तथा शिक्षक जय कसेरा आदि लोग मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र