उप स्वास्थ्य केंद्र शाह का जिलाधिकारी में किया निरीक्षण
उप स्वास्थ्य केंद्र शाह का जिलाधिकारी में किया निरीक्षण


फतेहपुर।जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने ब्लॉक बहुआ के उप स्वास्थ्य केन्द्र शाह में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बीएचएनडी सत्र में गर्भवती महिलाओं, किशोरियों, बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया। उप केन्द्र में उपस्थित सीएचओ व एएनएम द्वारा बताया गया कि इस ग्राम पंचायत में 11 आशा व 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्री कार्यरत है, आज उप केन्द्र में जो बीएचएनडी सत्र आयोजित किया गया है जो आशाबहु श्रीमती छाया देवी के क्षेत्र की महिलाएं, बच्चे, किशोरियो को बीएचएनडी सत्र तक पहुंचाती है और उनको सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। जिलाधिकारी ने ग्राम स्वास्थ्य सुचांक रजिस्टर(आशा डायरी), एएनसी रजिस्टर, जनरल ओपीडी रजिस्टर तथा बीएचएनडी से संबंधित प्रपत्र एवं ग्राम पंचायत का तैयार किया गया माइक्रोप्लान आदि को देखा। आयोजित बीएचएनडी सत्र में 16 गर्भवती महिलाएं पंजीकृत पाई गई, और उनको दी गई स्वास्थ्य सुविधाओं की अद्यतन स्थिति को जाना। उन्होंने केन्द्र में आई गर्भवती, धात्री महिलाओं से स्वास्थ्य सुविधाओं/जांचे, टीकाकरण आदि की जानकारी ली एवं उनके एमसीपी कार्ड में लगाए गए टीका व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जानकारी की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि आशा डायरी में सभी संकेताकों को अपडेट रखा जाय एवं आशा डायरी में गर्भवती के पंजीयनका दिनांक व मोबाइल नंबर, एचआरपी होने का कारण  स्पष्ट रूप से अवश्य अंकित कराए, कि जांच चिकित्सकों द्वारा 15 दिवस के अन्दर कराए, कि अनुपालन आख्या से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(शासी निकाय) की बैठक में अवगत कराए। आशा बहुओं से संवेदनशीलता के साथ सभी संकेतकों/जांचों का संबंधित रजिस्टर पर सही–सही अंकन करवाए, यदि आवश्यकता है तो नियमानुसार कार्ययोजना बनाकर जल्द से जल्द प्रशिक्षण भी कराए। 
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस सुश्री नौशीन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजीव नयन गिरी, सीएचओ अनूप कुमार, एएनएम रामश्री सहित संबंधित उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र