फांसी लगा आत्महत्या करने वाली मां बेटी के परिजनों से कांगेसियो ने की मुलाकात
बांदा । जनपद के थाना नगर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला बिजली खेड़ा, में कुछ दिन पहले मां व बेटी दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने मृतका के पति ननकाई प्रसाद एवं लड़के रोशन कुमार से मुलाकात की, उन्हें ढाढस, धैर्य बधाया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि "हम इस दुख की घड़ी में आपके साथ हैं, हमारी कांग्रेस पार्टी की पूरी संवेदना एवं सहानुभूति आपके साथ हैं। आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के साथ में शामिल सभी कांग्रेस जनों ने दिवंगत दोनों आत्मा की शांति के लिए एवं परिजनों को धैर्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।Bइस अवसर पर शामिल कांग्रेस जनों में जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, पीसीसी सदस्य पवन देवी कोरी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान एडवोकेट, आदि प्रमुख कांग्रेस जनों ने हार्दिक संवेदना, सहानुभूति जताई।