दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों पर अपराधियों को मिले तत्काल फांसी - प्रीती साहू
बाँदा । एस.डी.सेवा संस्थान की सचिव और सामाजिक कार्यकर्ता प्रीती साहू ने चिल्ला थाना क्षेत्र के एक गाँव में 3 वर्षीय बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोपी को तत्काल फांसी देने की मांग की है।उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित करते हुए देश में बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कठोर और प्रभावी कानून लागू करने की मांग उठाई है।प्रीती साहू ने कहा कि देश में महिला सुरक्षा को लेकर कई कानून मौजूद हैं, लेकिन अपराधियों में इनका कोई खौफ नहीं है।हर दिन मासूम बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म इस बात का संकेत हैं,कि यह सिर्फ कानूनों की नहीं,बल्कि शासन-प्रशासन की भी विफलता है।उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में केवल सख्त कानून ही नहीं, तत्काल और निर्णायक सजा भी जरूरी है।जब तक अपराधियों को तेजी से फांसी जैसी सजा नहीं मिलेगी,तब तक इस मानसिकता पर अंकुश नहीं लग पाएगा।प्रीती साहू ने केंद्र सरकार से कानूनों पर पुनर्विचार कर दुष्कर्म के दोषियों को त्वरित सजा दिलाने की व्यवस्था लागू करने की अपील की।उन्होंने कहा कि समाज को भी ऐसे अपराधियों का खुले तौर पर बहिष्कार करना चाहिए,ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके और बेटियों को सुरक्षित भविष्य मिल सके।