दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
गोंडा। जनपद के करनैलगंज तहसील के ग्राम व पोस्ट सीसामऊ निवासी प्रियांशु पुत्र फूलचंद इन दिनों बेहद परेशान हैं। उनका आरोप है कि गांव के कुछ दबंगों ने उनकी पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। प्रियांशु के अनुसार बृज किशोर पुत्र रामकुमार और गुर प्रसाद पुत्र बृज किशोर ने दबंगई दिखाते हुए उनकी लगभग दो विश्वा जमीन पर कब्जा कर लिया है।चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे कब्जे में लेखपाल और कोतवाल की मिलीभगत का आरोप भी लगाया गया है। प्रियांशु ने बताया कि ग्राम प्रधान भी इस अवैध कब्जे में आरोपियों के साथ खड़े नजर आए। जब पीड़ित ने न्याय की उम्मीद में प्रखंड कार्यालय तहसील और प्रशासन से गुहार लगाई,तो उसे सिर्फ निराशा हाथ लगी। ना कोई जांच शुरू हुई,ना ही सुनवाई बार-बार लगाई अर्जी,लेकिन सुनवाई नहीं हुई। प्रियांशु लगातार अपनी शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक कोई भी स्पष्ट कार्रवाई नहीं की गई है। उनका कहना है कि वे सिर्फ न्याय चाहते हैं और यह ज़मीन उनकी पुश्तैनी संपत्ति है, जिसे बलपूर्वक कब्जा कर लिया गया।उत्तर प्रदेश में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से युवाओं के सपने हो रहे साकार जातीय पृष्ठभूमि का भी उठ रहा मुद्दाप्रियांशु के मुताबिक, वे शालिग्राम पूर्व क्षेत्र से आते हैं और उनका सामाजिक वर्ग जाति भी उनके साथ हो रहे अन्याय की एक वजह बन रही है। ऐसे में उन्होंने उच्चाधिकारियों और राज्य सरकार से अपील की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो और उन्हें न्याय दिलाया जाए।