भूमि पूजन कर पार्षद ने किया वरिष्ठजनों को सम्मानित
कानपुर।वार्ड 65 नौबस्ता पश्चिम के मातृछाया दामोदर नगर में दोनों साइड नाली व साइड पटरी के निर्माण का भूमि पूजन पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने किया। इस मौके पर पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने वरिष्ठजनों को सम्मानित करते हुए वार्ड 65 के संपूर्ण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर निरंतर कार्य करते रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिस जिम्मेदारी को वार्ड की जनता ने उन्हें सौंपा है वो उसमें खरा उतरेंगे। क्षेत्रीय वरिष्ठजनों ने पार्षद के द्वारा वार्ड के मंदिरों में पानी के मटके तथा प्याऊ लगवाने के कार्य की प्रशंसा की। भूमि पूजन के दौरान क्षेत्र के वरिष्ठजनों का माल्यार्पण कर पार्षद श्री शर्मा ने सम्मानित किया।इस दौरान मुख्य रूप से अजय शुक्ला अनूप शुक्ला दीप नारायण जी अमित तिवारी विकास बाजपेई राजू गुप्ता राजेश शुक्ला सुनील झा विजय अग्निहोत्री धनंजय अग्निहोत्री पप्पू मिश्रा सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय मौजूद रहे।