दो युवकों ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत बीते चौबीस घंटे के अंतराल में दो लोगों ने गांव के बाहर जंगल जाकर पेड़ पर फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के कोरवल गांव निवासी छत्रपाल का 26 वर्षीय पुत्र सुनील शराब पीने का आदी था। बताते हैं कि रात खाना खाने के बाद वह घर से निकल गया लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी देर बीत जाने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन कोई सुराग न लगा। आज सुबह सुनील का शव गांव के बाहर जंगल में महुए के पेड़ से लटका मिला। इसी प्रकार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बसंतीखेड़ा गांव निवासी राम किशोर का 27 वर्षीय पुत्र कमलेश रैदास ने शनिवार की शाम गांव के बाहर आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
छत से गिरकर युवक की मौत
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लहंगी में रविवार की भोर छत से गिरकर 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी कुछ देर बाद ही मौके पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार लहंगी गांव निवासी राम किशोर का पुत्र अनिल कुमार छत पर सो रहा था। रविवार की भोर लगभग साढ़े तीन बजे लघुशंका करने के लिए उठा। तभी नींद के झोके में छत से नीचे गिर पड़ा और कुछ देर तड़पने के बाद उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत
- दुर्घटना में दो घायल, एक कानपुर रेफर
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा के समीप एनएच-2 में शनिवार की देर रात ट्रक की चपेट में आ जाने से 50 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई वही दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कमालीपुर गांव निवासी बचान की पत्नी ननकी देवी गांव के ही राम बिहारी व दीवान के साथ बाइक से शहर किसी काम से आई थी। बताते हैं कि वापस लौटते समय जैसे ही ये लोग हसवा के समीप एनएच-2 पर पहुंचे तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं राम बिहारी सहित दीवान घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने राम बिहारी की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
दामाद ने ससुरालीजनों को पीटा, घायल
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के खैरई पचीसा में रविवार की सुबह पति ने अपने भाई व अन्य साथियों के साथ पत्नी, साली व ससुर को लाठी-डण्डा व धारदार हथियार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार खैरई पचीसा गांव निवासी गुड्डू ने अपनी पत्नी अजीमा बानो, साली नजीमुन पत्नी स्व0 इलियास, मुजीमुन पत्नी रूहुद्दू 25 वर्ष, साले शाबान व ससुर नकीब पुत्र स्व0 गरीब को साथियों सहित लाठी-डण्डा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान साली नजीमुन ने बताया कि उसका बहनोई व साथी झल्लर, कलीम उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं। इसका विरोध किया तो आज गुड्डू ने सभी लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया।
---------------------------------------------------------------------------------