जिम्मेदारो कि सह पर प्रतिबंधित हरे भरे वृक्षों को धरासाई करके उजाड़ रहे हरियाली*
*जिम्मेदारो कि सह पर प्रतिबंधित हरे भरे वृक्षों को धरासाई करके उजाड़ रहे हरियाली* 

थरियांव थाना क्षेत्र के गाँव रमवां  चौराहे के निकट कब्रिस्तान के बगल में महुआ के हरे वृक्ष को धराशाई कर दिया गया है मोटर चालित मशीन से वृक्ष को काटकर खंड-खंड किया गया है लकड़ी मौके पर पडी है परमिशन की आड़ में पेड़ों की कटान जारी है इसी तरह पुरबुजुर्ग गांव के किनारे महुआ का एक वृक्ष कटा पड़ा है तूफान की वजह से थरियांव असोथर रोड में मेडीपुरवा के पास शीशम के दो पेड़ तेज हवा के झोंके से गिर गए थे जिन्हें  काटकर मीरपुर के पास अवैध रूप से चल रही आरा मशीन  मालिक के यहाँ रखवा दिया गया था आधी लकड़ी गायब हो गयी है कुछ पडी है भभैचा गांव में डिग्री कॉलेज के पास नीम और चार महुआ के हरे वृक्ष काटे गए है शिकायत के बाद डीएफओ मौके पर पहुंचकर जांच पडताल किये थे लेकिन सिस्टम के आगे कार्रवाई नहीं हो पाई पेड़ काटने के बाद उनके अवशेष भी ठेकेदार खोद कर गायब कर दिए है इसी तरह सातों के मजरे पलिया में स्थित गौशाला के पीछे अस्सी पेड़ महुआ के माफियाओं द्वारा काटे गए है और उनके ठूंठ निकाल कर पहचान मिटाने का प्रयास किया गया हैं
टिप्पणियाँ