असोथर कस्बे का मुख्य मार्ग टूटा,पैचिंग में खानापूर्ति
असोथर कस्बे का मुख्य मार्ग  टूटा,पैचिंग में खानापूर्ति

असोथर/फतेहपुर।मोरम लोड वाहनों के आवागमन से नांगा बाबा मंदिर से बैंक आफ बड़ौदा तक नगर के मुख्य मार्ग में मिट्टी के बड़े बड़े टीले बन गये है जिसमे सबसे बड़ी समस्या पैदल यात्रियों व बाईक, साइकिल,ईरिक्शा वालों को हो रही है वहीं अभी दो दिन पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा एक ट्रैक्टर से मिट्टी के टीले हटवाने का कार्य शुरू हुआ था लेकिन पूरी तरह से सड़क साफ नहीं हो पाई थी और उसी उबड़-खाबड़ मिट्टी में रात्रि में डामरीकरण कर दिया गया जिसमे रविवार को खदान संचालक द्वारा प्रतिदिन की भांति टैंकर से पानी डलवाया गया है जिसके बाद गिट्टियां उखड़ने लगी है। पैचिंग भी मानक विहीन हुई है सिर्फ खानापूर्ति की गयी है मिट्टी के ऊपर उबड़-खाबड़ में डामरीकरण कर दिया गया है शुक्रवार की रात्रि में डामरीकरण हुआ है रविवार को ही गिट्टियां उखड़ने लगी है।
टिप्पणियाँ