भीषण गर्मी में राधे सेवा समिति ने शरबत किया वितरित
भीषण गर्मी में राधे सेवा समिति ने शरबत किया वितरित

कानपुर।राधे सेवा समिति के तत्वाधान में भीषण गर्मी एवं निर्जला एकादशी पर बर्रा बाईपास चौराहे पर ठंडा शरबत हजारों राहगीरों को वितरित किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने बताया कि विगत कई वर्षों से राधे सेवा समिति निरंतर ऐसे आयोजन नित्य प्रति आयोजित करती है। समिति का मुख्य उद्देश्य निर्धन निर्बल असहाय समाज का उत्थान करना है। अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा के मुताबिक समिति जल्द मलिन बस्तियों के निर्धन बच्चों की शिक्षा पर कार्य करने जा रही हैं। तपती धूप में यात्रा कर रहे हजारों लोगों और स्थानीय नागरिकों को युवाओं ने ठंडा शर्बत पी राहत की सांस ली। गर्मी और उमस से राहत पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह जिला मंत्री जसविंद्र सिंह बर्रा मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह परिहार बिट्टू दीपांकर मिश्रा मंडल अध्यक्ष किदवई नगर दीपू पासवान विनोद कुमार मिश्रा सुधीर कुमार बाजपेई सुबोध दीक्षित बंशीधर अवस्थी प्रवीण मिश्रा शेखर वाजपई दुर्गेश त्रिपाठी लाला भैया शिवम मिश्रा संजय मिश्रा राम जी त्रिवेदी अर्जुन साहू राजीव चक्रवर्ती सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र