सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के तत्वधान में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की 118 वे स्थापना दिवस के अवसर पर लगे शिविर पर 20 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के तत्वधान में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की 118 वे स्थापना दिवस के अवसर पर लगे  शिविर पर 20 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान 

फतेहपुर।बैंक ऑफ बड़ौदा के 118 वे स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय ब्रांच  नउवा बाग फतेहपुर में संस्था सर्व फ़ार ह्यूमैनिटी के तत्वधान में जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र के सहयोग से लगे रक्तदान शिविर में  बीस रक्तदाताओं ने स्वेच्छिक़ रक्तदान किया रक्तदान शिविर का उदघाटन बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय ब्रांच के क्षेत्रीय प्रमुख श्री अरविंद कुमार  ने  फीता काटकर किया।अरविंद कुमार ने कहा बैंक ऑफ बड़ौदा हर तरह के सामाजिक कार्यो में सहयोग करता है वह चाहे रक्तदान हो या अन्य सामाजिक कार्य अरविंद कुमार  ने कहा हर स्वस्थ्य व्यक्ति तीन महीने रक्तदान कर सकता है,जिससे एक रक्तदान से चार जिंदगी बचाई जा सकती है।  रक्तदान शिविर ने बीस रक्तदाताओं ने आगे आके  स्वेच्छिक़ रक्तदान किया और दस रक्तदाताओं ने आगे रक्तदान की इच्छा जाहिर करते हुए रजिस्ट्रेशन  करवाया, रक्तदान करने वालो में  हेमंत बाजपेई, रवि कुमार , हर्षिता गुप्ता, आशीष कुमार, अवनी मल्होत्रा, निखिल श्रीवास्तव, शिवम मिश्रा, कमल पांडेय, अवधेश सिंह, विराट मिश्रा, देवी सहाय यादव, विमलेश कुमार, गोपाल कृष्णा, शैलेन्द्र कुमार, धनजंय पाल,सोनू कुमार,रंजना, जितेंद्र,तौफीक शांतनु ने  रक्तदान  किया।
इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय  से उप क्षेत्रीय प्रमुख पुनीत श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार जांगिड़, मनमोहन मीना, क्षेत्रीय अधिकारी अनुज जायसवाल,सर्व फॉर ह्यूमैनिटी  फाउंडेशन से गुरमीत सिंह, गौरव पाल,बी०सी०टी०वी० प्रयागराज मंडल से मंडलीय जनसमपर्क अधिकारी पंकज यादव, सुधीर, धीरज, ज्ञानेंद्र , जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र  स्टाफ से  मेडिकल ऑफिसर रक्तकेन्द्र अभिषेक सिंह, परामर्श दाता  दीपाली वर्मा, लैब सहायक  राजू कैथवास, सुभाष मौर्य, लैब अटेंडेंट सुलभ श्रीवास्तव, मेडिकल कॉलेज छात्र मनीष कुमार उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें: योगी आदित्यनाथ
चित्र
विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
चित्र
फर्जी पुलिस बनकर करते थे लूट पुलिस की मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
चित्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र
महिला के साथ मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, शांति भंग में चालान
चित्र