छत से गिरकर अधेड की मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम नेवहिया में सोमवार की रात छत से गिर कर 50 वर्षीय अधेड की गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार नेवहिया गांव निवासी स्व0 राजाराम का पुत्र बुद्दा खाना खाने के बाद सोने चला गया। देर रात लघुशंका करने के लिए उठा तभी नींद के धोखे में छत से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी जानकारी जब परिजनो को हुयी तो उसे उपचार के लिए अस्पताल रहे थे। तभी रास्ते में उसने दम तोड दिया। उधर घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
-----------------------------------------------
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटोघर ओवरब्रिज एनएच 2 में ट्रक की चपेट में आ जाने से 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के सरांय टीकर गांव निवासी रामानुज का पुत्र धनंजय बाइक से खागा जा रहा था। जब वह कटोघन ओवरब्रिज पर पहुंचा तभी बेकाबू ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
----------------------------------------------
सडक हादसे में राजगीर की मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चौफेरवा के समीप लखनऊ रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 55 वर्षीय राजगीर की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के मिलकिन का पुरवा गांव निवासी भिखारी लाल का पुत्र रामप्रकाश राजमिस्त्री था। बताते है कि 20 दिन से वह शहर के क्षेत्र के पक्का तालाब के पास रहकर काम कर रहा था। देर रात वह पैदल जा रहा था। तभी चौफेरवा के पास तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
-----------------------------------------------
संदिग्ध अवस्था में महिला ने फांसी लगा की आत्म हत्या
क्रासर- मृतका को भाई ने ससुराली जनो पर लगाया हत्या करने का आरोप
क्रासर- घटना के बाद से ससुराली जन मौके से फरार
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पडरी कयासपुर में संदिग्ध अवस्था में 25 वर्षीय ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं मृतका के भाई ने ससुराली जनो पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने के बाद शव को फांसी पर लटका दिया। घटना के बाद से ससुरालीजन मौके से फरार है।
जानकारी के अनुसार बांदा जनपद के थाना मरका गांव पिडांस गांव निवासी राजू मिश्रा ने अपनी पुत्री खुशी की शादी 2023 में पडरीकयासपुर गांव निवासी जयदेव शुक्ला का पुत्र मोनू शुक्ला के साथ किया था। अपनी हैसियत के अनुसार अच्छा दान दहेज भी दिया था। बीती रात संदिग्ध अवस्था में खुशी ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। पोस्ट मार्टम हाउस में मृतका का भाई शिवाकान्त मिश्रा ने बताया कि शादी के छह महीने बाद से ससुराली उसकी बहन पर दहेज का दबाव बनाते हुये चार पहिया वाहन व दस लाख रूपये की मांग की कर रहे थे। उसने बताया कि उसकी बहन को ससुराली जन भूखा प्यासा रखते थे। मांग पूरी न होने पर ससुराली जनो ने पहले उसकी बहन को मारा पीटा बाद में हत्या करने के बाद आत्म हत्या का रूप देने के लिए फांसी पर लटका दिया। वहीं घटना के बाद से ही ससुराली जन मौके से फरार है। हालाकि मृतका के परिजनो की ओर से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गयी है।
-----------------------------------------------
ग्राम सभा की जमीन पर कब्जे दारी को लेकर आपस में चली लाठी चली
फतेहपुर। थाना क्षेत्र के टेक्सारी बुजुर्ग गांव में ग्राम सभा की जमीन में कब्जे को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। कुछ ही पलों में दोनों पक्षों से लगभग आठ लोग घायल या चोटिल हो गए पुलिस के पहुंचते ही दोनों तरफ से गंभीर घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया।
थाना क्षेत्र के टेक्सारी बुजुर्ग गांव में गांव के पूर्वी हिस्से में ग्राम समाज की जमीन पर राजेश कुमार पुत्र स्वर्गीय अवधेश कुमार का काफी लंबे समय चल रहा है जिस पर अनेको फलदार वृक्ष खड़े हुए हैं और भूमि पूरी तरह से राजेश कुमार के कब्जे में हैं। कल दोपहर लगभग 4ः00 बजे दूसरे पक्ष अमन कुमार मैं उसी ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करना चाह और जुताई करने लगे जिससे दोनों पक्षों में गाली गलौज होने लगी। पास पड़ोस के लोगों ने मारपीट को देखकर पुलिस को सूचना दी तब तक दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो चुके थे राजेश कुमार की तरफ से संजय कुमार बृजेश कुमार साधना देवी घायल हुई तो दूसरे पक्ष से संगीता देवी, विक्रम सिंह,नितिन कुमार व अमन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस निजी साधन व 108 एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। थानाध्यक्ष आलोक कुमार पांडे ने बताया क्षेत्र में गस्त कर रहे उपनिरीक्षक हरे कृष्णा यादव की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अन्य आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है।