इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी गोरखपुर में 191 बच्चों को वितरित की होम्योपैथिक औषधि
फतेहपुर।इंडियन रेडक्रास सोसाइटी गोरखपुर के तत्वावधान व इंडियन रेडक्रास सोसाइटी फ़तेहपुर,आरोग्य भारती,दि होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया,डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व एवं चेयरमैन फ़तेहपुर तथा कार्यकारिणी सदस्य इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उत्तर प्रदेश व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों के प्रकोप से बचाव हेतु होमियोपैथिक औषधि वितरण अभियान, जल संरक्षण जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण हेतु पॉलीथिन हटाओ अभियान के अंतर्गत इकॉब्रिकस बनाने के लिए जागरूकता अभियान गोरखपुर में चलाया गया।डॉ अनुराग द्वारा ज्ञान ज्योति विद्यालय महिला परिषद गोलघर के 20,प्राथमिक विद्यालय बनकटीचक नगर क्षेत्र के 59,कम्पोजिट विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अलहदादपुर के 112 कुल 191 बच्चों को बरसात के मौसम में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि का वितरण किया गया।फिर डॉ अनुराग द्वारा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु बताया गया जिसमें भोजन से पहले व शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धुलने,शुद्ध पानी का इस्तेमाल करने के लिए बताया गया।साथ ही जल संरक्षण हेतु पीने के पानी को व्यर्थ न बहाने,वाटरबेल लगाने,आरओ से व्यर्थ निकलने वाले जल को एकत्र कर बर्तन धुलने इत्यादि के लिए जागरूक किया तथा पॉलिथीन हटाओ अभियान के तहत इकॉब्रिकस बनाने व उनसे क्यारियां,कुर्सियां बनाने के लिए जागरूक किया।ततपश्चात सभी बच्चों व अध्यापकों को जल संरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक इस आशय से दिया गया कि अन्य सभी को भी मानवता के हितार्थ जागरूक किया जाय।इस अवसर पर अजय प्रताप सिंह सचिव इंडियन रेडक्रास सोसाइटी गोरखपुर,प्रमुख सहयोगी इमरान एहसान, गौरव दुबे व प्रधानाचार्या निशा,सूक्ष्मा ओझा,सरिता दुबे उपस्थित रहीं।