करेंट की चपेट में आने से एयर फोर्स जवान की मौत
करेंट की चपेट में आने से एयर फोर्स जवान की मौत

जोनिहा फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली के अंतर्गत खुर्माबाद गांव  में इनवर्टर करेंट की चपेट में आने से एयरफोर्स जवान की मौत  हो गई। 
जानकारी के अनुसार खुर्माबाद गांव निवासी राज सिंह उर्फ देवी दयाल  पुत्र राम सरुप  सिंह उम्र  24 वर्ष जो कि एयरफोर्स  भटिंडा में सिपाही के पद में तैनात था जो कि एक  महीने की  छुट्टी में अपने घर आया था। सुबह करीब 12 बजे नहाने जा रहा था तभी उसकी नजर 
घर में रखे इनवर्टर बैटरा में पड़ी उसने बैटर  में पानी डालने के लिए छोटे भाई से पानी का जरीकेन मंगाया  जब छोटा भाई कमरे में पहुंचा तो देखा कि  राज का एक हाथ इनवर्टर और एक हाथबैटरा  के ढक्कन में है और वह   करेंट से तड़प रहा है।परिजनों  ने  उसको डंडे से करेंट से हत्या और आनन फानन उसको तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य  केंद्र बिंदकी ले गए जहां चिकित्सक  ने देवी दयाल  सिंह को  मृत घोषित कर दिया ।
मृतक जवान अविवाहित था
जैसी ही  परिजनों  राज की मौत की जानकारी हुई तो उनका  रो रो कर बुरा हाल है। घटना के बारे में जोनिहा चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि जानकारी मिलते ही विधिक कार्यवाही करते हुए शव को  पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।
पुलिस ने  शव का पंचनामा कर शव को पोस्ट मार्टम हाउस भेज दिया है ।
वायु सेना अधिकारी को सूचना दे दी गई थी जिसमें वायु सेना के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें: योगी आदित्यनाथ
चित्र
विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
चित्र
फर्जी पुलिस बनकर करते थे लूट पुलिस की मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
चित्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र
महिला के साथ मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, शांति भंग में चालान
चित्र