पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट महिला की पति झुलसा
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बारामील जमरावां में रविवार की सुबह फटाखा फैक्ट्री में अचनाक विस्फोट हो जाने के बाद आग लग गयी। जिससे 45 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं पति गंभीर रूप से झुलस गया। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने की जानकारी मिलते ही पुलिस व फॉरेन्सिक टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार जमरावां गांव निवासी स्व0 देशराज का 50 वर्षीय पुत्र बीरेन्द्र अपनी 45 वर्षीय पत्नी विमला देवी के साथ लगभग 20 वर्षो से पटाखा फैक्ट्री चला रहा था। बताते है कि उनके पास इसका लाइसेन्स भी है आज सुबह लगभग 10 पति पत्नी दुकान में बैठे काम कर रहे थे। इसी बीच अचानक विस्फोट हो गया। जिससे आग लग जाने से दुकान ढह गयी। इस हादसे में विमला की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं पति गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस व फॉरेन्सिक टीम पहुंचकर जांच में जुट गयी और दोनो को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित करते हुये पति की हालत गंभीर कानपुर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
-----------------------------------------------
एफटीपी-
खेत गये किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम मेउली बुजुर्ग में रविवार की सुबह खेत में खाद डालने गये 50 वर्षीय अधेड़ अचानक चक्कर खाकर मौके में गिर गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार मेउली बुजुर्ग गांव निवासी दुर्गा प्रसाद पाण्डेय का पुत्र दूधनाथ पाण्डेय रविवार की सुबह लगभग 9 बजे खेतों मे खाद डालने गया था। तभी अचानक चक्कर आने पर मौके पर गिर गया और कुछ देर तड़पने के बाद उसकी मौत हो गयी। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुयी तो रोते बिलखते घटना स्थल पहुंचे। वहीं किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी जिस पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
-----------------------------------------------
बाइकों की भिडन्त एक की युवक
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा पावर हाउस के समीप बाइकों की भिडन्त में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार कानपुर देहात निवासी अकरामपुर मजरे शेरपुर थाना मंगलपुर निवासी गोविन्द सिंह बाइक से रिश्तेदारी में गया था। वापस लौटते समय शनिवार की शाम लगभग 5 बजे जब वह चौफेरवा पावर हाउस के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही बाइक से भिडन्त हो गयी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल लाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
-----------------------------------------------
वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत
फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के ग्राम छिवली के समीप खेत के घर वापस जा रहे 50 वर्षीय अधेड को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे। तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार छिवली गांव निवासी स्व0 मोती लाल रैदास का पुत्र दिनेश रैदास शनिवार की शाम खेत घर पैदल वापस जा रहा था। तभी कुछ दूरी पर पीछे से तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे। इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
-----------------------------------------------
नहर में डूबकर युवक की मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चौफेरवा में शनिवार की दोपहर गांव के समीप स्थित नहर में डूबकर 40 वर्षीय युवक की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार चौफेरवा गांव निवासी छेदी लाल रैदास का पुत्र रामनरेश नहर में नहाने गया था। तभी अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। मौके में पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया तथा पंचनामा भरते हुये विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
-----------------------------------------------
सड़क हादसे में बाइक सवार घायल
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के अल्लीपुर एनएच 2 में चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सकूलपुर गांव निवासी धुन्नी सिंह का 23 वर्षीय पुत्र शैलेन्द्र अपने रिश्तेदार दीपक पुत्र मन्ना 22 वर्षीय निवासी रावतपुर थाना मलवां के साथ बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था। जब यह लोग अल्लीपुर एनएच 2 में पहुंचे तभी पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिसे दोनो घायल हो गये। सूचना पर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
--------------------------------------------
वृद्ध ने किया जाने देने का प्रयास
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम शमशेर का पुरवा मजरे आदमपुर में रविवार की दोपहर 65 वर्षीय वृद्ध ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार शमशेर का पुरवा मजरे आदमपुर गांव निवासी रामप्रसाद का पुत्र देशराज ने रविवार की दोपहर जान देने के इरादे से जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिन्ता जनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
-----------------------------------------------