छात्र नेताओं एवं उत्तर प्रदेश स्टेट यूनियन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ भरी हूंकार
छात्र नेताओं एवं उत्तर प्रदेश स्टेट यूनियन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ भरी हूंकार

बांदा । चिकित्सा व्यवस्था, कृषि संकट, रोजगार, छात्रसंघ चुनाव व व्यापारी आदि की समस्याओं को लेकर छात्र नेताओं द्वारा अशोक लाट तिराहे में एकदिवसीय धरना देकर प्रदर्शंन करते हुये आक्रोशित छात्रव छात्रओं द्वरा पैदल मार्च करते हुये मुख्यमंत्री जी एवं जिम्मेदार विभागों के मंत्रियों को सम्बोधित ज्ञापन कमिश्नर द्वारा सौंपा गया। इस मौँके पर छात्र नेता उ.प्र स्टूडेन्ट यूनियन के छात्र नेता शैलेन्द्र कुमार वर्मा कहा कि बांदा जिले में प्रशासनिक अधिकारियों ने निजी संस्थानों से सांठ-गांठ कर पैसों का बंदर बांट कर रखा है व मेडिकल कॉलेज बांदा में डॉक्टरों द्वारा भ्रष्टाचार चरम में फैला रखा है जो कि पूर्णतया अवैध है। दूसरी तरफ बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के छात्र नेता लव सिन्हा (एडवोकेट) ने कहा कि प्रदेश में छात्र संघ चुनाव बहाल किये जाये व बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में फैली परीक्षा परिणाम में अव्यवसथाव भ्र्टाचार में अंकुश लगाया जाये। छात्र नेता देवेश कुमार मोनू ने कहा कि मेडिकल कालेजों में दलित मरीजों के साथ अन्याय हो रहा है और कई जगह आरक्षण के साथ छेडछाड की जा रही है। छात्र नेता यशराज गुप्ता ने कहा कि बांदा की बाजारों में बेहद अव्यवस्था फैली हुई है जिसकों सुचारु रुप से सुधार कर आगे बढाने का काम करें। विधि छात्र नेता साजिद अली व दीपक गुप्ता ने कहा कि रोजगार के अवसर तलासने के लिये बांदा के छात्र धक्के खाते फिर रहे है जिसके लिये फैक्ट्री स्थापित कर रोजगार के अवसर प्रदान करें।  इस मौके पर छात्र नेता लव सिन्हा, शैलेन्द्र कुमार वर्मा, यशराज गुप्ता, देवेश कुमार मोनू, आदि छात्र मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ