जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता केंद्र में सीडीओ की अध्यक्षता में प्रशिक्षण का किया जाएगा आयोजन
जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता केंद्र में सीडीओ की अध्यक्षता में प्रशिक्षण का किया जाएगा आयोजन


फतेहपुर जिला उद्यान अधिकारी डॉ रमेश पाठक ने बताया कि दिनांक 26.08.2025 को कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता केन्द्र के सभागार में अपरान्ह 03:00 बजे मुख्य विकास अधिकारी  की अध्यक्षता में प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा। जिसमें खाद्य प्रसंस्करण नीति-2023 व प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अन्तर्गत जनपद के खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के गुणवत्ता नियंत्रण एवं निर्यात के मानकों की जानकारी प्रदान की जायेगी। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपायुक्त (उद्योग), जिला उद्यान अधिकारी, ज्येष्ठ विपणन निरीक्षक सहायक आयुक्त (खाद्य), जिला पौध रक्षा अधिकारी, ए०जी०एम० एपीड़ा, अग्रणी बैंक प्रबन्धक आदि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गुणवत्ता परक जानकारी प्रदान की जायेगी।
अतः जनपद के उद्यमी, प्रगतिशील कृषक, निर्यातक, एफ०पी०ओ० व अन्य इच्छुक व्यक्ति अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ प्राप्त कर सकते है।
टिप्पणियाँ