जरौली में ग्रामीणों के हिस्से का हजारों लीटर शुद्ध पानी बह रहा सड़क में
जरौली में ग्रामीणों के हिस्से का हजारों लीटर शुद्ध पानी बह रहा सड़क में

असोथर/फतेहपुर।असोथर विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जरौली के मजरे जगन्नाथ के डेरा और बोधवापुर के मध्य डामर रोड किनारे  पाइपलाइन लीकेज बह रहा हजारों लीटर शुद्ध पानी । जरौली पानी टंकी की पेयजल पाइपलाइन को  जानबूझकर लीकेज की गई है शुद्ध पानी निरंतर डामर रोड से बह रहा है जिससे रोड ध्वस्त हो रही है नागरिकों के घरों में स्वच्छ पानी नहीं पहुंच रहा है यह समस्या लगातार एक माह से बनी है जिम्मेदार मरम्मत कराने से कतराते हैं*जगन्नाथ डेरा के रहने वाले गुलाब निषाद,फूलचंद निषाद,नानकाई ननिषाद शिरोमणि का कहना है कि घरों में पाइपलाइन से गंदा पानी पहुंच रहा है जिसे पीने से लोग बीमार हो रहे हैं जानकारी होने पर अब पेयजल सप्लाई का पानी केवल घरेलू काम में लिया जाता है पीने के लिए हैंड पंप से पानी लाना पड़ता है लीकेज की बरामद के लिए नलकूप चालक सुत्तन निषाद प्रधान प्रतिनिधि रामलखन निषाद पंचायत सचिव वीरेंद्र निषाद से कई बार कहा गया लेकिन पाइपलाइन को दुरुस्त नहीं किया गया है पेयजल की गंभीर समस्या खड़ी है वहीं दूसरी तरफ माह अप्रैल में डामर रोड बनकर तैयार हुई है जो निरंतर जल बहाव होने से ध्वस्त हो रही है  राहगीर फिसल कर गिरते हैं और घायल होते हैं  स्कूल जाने वाले कई बच्चे गिरकर घायल हुए हैं जिनमें मोहन 14 वर्ष निवासी कांसापुर साइकिल से असोथर पढ़ने जाते हैं जो गिरकर घायल हुए हैं ओमप्रकाश 14 कंचन साहू 13 ओमप्रकाश 16 वर्ष साइकिल गिरने से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर कराया गया है जरौली  कंसापुर संपर्क मार्ग जल बहाव एवं भराव की वजह से क्षतिग्रस्त हो रहा है नागरिकों ने पेयजल पाइपलाइन का लीकेज ठीक कराने की मांग की है‌।पंचायत सचिव वीरेंद्र निषाद का कहना है कि नागरिकों के द्वारा सूचना नहीं दी गई थी अब सूचना मिली है लीकेज शीघ्रता के साथ ठीक करवाया जाएगा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें: योगी आदित्यनाथ
चित्र
विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
चित्र
फर्जी पुलिस बनकर करते थे लूट पुलिस की मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
चित्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र
महिला के साथ मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, शांति भंग में चालान
चित्र