कांग्रेसियों ने प्रोफेसर राविकांत चंदन पर फर्जी मुकदमे के संबंध में राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
बांदा । बांदा में जिला कांग्रेस कमेटी के लोगों ने जिला अधिकारी के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है इस ज्ञापन के जरिए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित तथा अन्य कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुऎ कहा है की, लखनऊ यूनिवर्सइटी के प्रोफेसर रविकांत चंदन पर बागेश्वर धाम के द्वारा फर्जी मुकदमा लगवाया गया है जो सरासर गलत है, मुकदमा वापस कर ऐसे फर्जी मुकदमों से आम जनमानस को बचाया जाए। कांग्रेस के लोगों का आरोप है कि मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर थाना बमीठा में बागेश्वर धाम समिति के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया। कांग्रेस के लोगों के द्वारा बताया गया कि प्रदेश में बाबाओ के द्वारा आश्रम बनाने को लेकर ग्राम समाज गोचर तथा अन्य जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है,इस पर सरकार को कड़े कानून बनाने की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार तथा महिला सुरक्षा को लेकर सरकर को सख्त कानून बनाने तथा वैदिक रिती रीवाजों पर गुमराह करने वाले लोगों के खिलाफ गाड़ी सजा का प्रावधान करना चाहिए।