कानपुर से चित्रकूट-बांदा तक मेट्रो विस्तार की मांग
बांदा । बुंदेलखंड इंसाफ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए.एस. नोमानी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कानपुर से चित्रकूट-बांदा तक मेट्रो रेल सेवा के विस्तार की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की आबादी कई करोड़ है, और प्रतिदिन हजारों लोग नौकरी के लिए हमीरपुर, घाटमपुर, कानपुर, उन्नाव और लखनऊ जैसे शहरों की यात्रा करते हैं। मेट्रो सेवा शुरू होने से नौकरीपेशा लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और मेट्रो को भी पर्याप्त संख्या में यात्री मिलेंगे।
ए एस नोमानी ने बताया कि मेट्रो के विस्तार से चित्रकूट और बांदा का आर्थिक व सामाजिक विकास होगा, साथ ही स्थानीय कारोबार को भी गति मिलेगी। मेट्रो न केवल यात्रा का समय बचाएगी, बल्कि प्रदूषण में कमी, सड़क जाम से राहत और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन उपलब्ध कराएगी। यह निजी वाहनों पर निर्भरता घटाएगी, जिससे सड़कों पर भीड़ कम होगी और वायु गुणवत्ता में सुधार होगा। उन्होंने आगे कहा कि मेट्रो उच्च क्षमता वाली, विश्वसनीय और लागत-प्रभावी परिवहन सेवा है, जो शहरी गतिशीलता और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाती है। मेट्रो स्टेशन एकीकृत परिवहन केंद्र के रूप में कार्य करेंगे, जो क्षेत्रीय विकास को गति देंगे। नोमानी ने प्राधिकरण से इस मांग पर शीघ्र विचार करने का आग्रह किया है, ताकि इस क्षेत्र के लोगों को आधुनिक परिवहन सुविधा का लाभ मिल सके।